नई दिल्ली । शादियों का सीजन शुरू होने वाला है हर किसी की तैयारी हो रही है । लोग कोशिश करते है कि शादी में किसी तरीके की बाधा ना आए इसीलिए सब कुछ अभी से कर रहे है शुरू पर शादी में एक और अहम चीज होती है जिसका हर कपल इंतजार करते है कि शादी के बाद वो किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह हनीमून पर जाए। अगर आप भी उनमें से एक है जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किस जगह हनीमून पर जाए तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो कि बजट में भी रहेगी और खूबसूरत भी।
रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस
मॉरीशस – बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन की बात आती है तो पहला नाम मॉरीशस आता है। खूबसूरत समुद्र तटों के बीच लाइफ पार्टनर के साथ वक्त बिताना सबसे खास होता है। इस जगह को धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है।
फुकेत और क्राबी- थाईलैंड की नाइट लाइफ और पार्टियां दुनियाभर में फेमस है। थाईलैंड का नाम आते ही दिमाग में बैंकॉक और पटाया का नाम सबसे पहले आता है लेकिन यहां कई और जगहें काफी फेमस हैं। अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो साउछ थाईलैंड में फुकेत और क्राबी सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
बाली – बेस्ट इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन में बाली का नाम भी शामिल है। ज्यादातर कपल को इस जगह जाना पसंद है। आप भी शादी के बाद पार्टनर के साथ बाली की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। बाली के खूबसूरत नजारों को एंजॉय करना सबसे अच्छा माना जाता है।
मालदीव – मालदीव जाकर आप अपने पार्टनर को यादगार तोहफा दे सकते हैं। यहां आकर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा। मालदीव जितना खूबसूरत है, उतना ही लग्जरियस भी।