Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP News: बोर्ड Exam10वीं, 12वीं परीक्षा की डेट्स की गई घोषित,एग्जाम के लिए टाइम टेबल देखें यहां

MP News: बोर्ड Exam10वीं, 12वीं परीक्षा की डेट्स की गई घोषित,एग्जाम के लिए टाइम टेबल देखें यहां

Board Exam Date 2023: मध्य-प्रदेश में 2023 में होने वाले बोर्ड Exam के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया गया है,MP बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट अपना टाइम टेबल यहा देख सकते है,बोर्ड Exam1 मार्च से शुरू हो जाएंगी,10वीं की परीक्षा 1 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी, परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bhopal News: मध्य-प्रदेश में 2023 में होने वाले बोर्ड Exam के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया गया है,MP बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट अपना टाइम टेबल यहा देख सकते है,बोर्ड Exam1 मार्च से शुरू हो जाएंगी,10वीं की परीक्षा 1 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी, परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा.

पढ़ें :- प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जख्मी, ब्रेन में आई सूजन, डाक्टर की सलाह पर सभी कथाएं बंद

Exam शुरू होने से 1 घंटे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों को 8:30 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश लेना होगा, वहीं 8:45 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित कर दिए जाएंगे.

10वीं का टाइम टेबल: 10वीं का परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा

DATE Subject
1 मार्च हिंदी
3 मार्च उर्दू
7 मार्च सामाजिक विज्ञान
11 मार्च गणित
14 मार्च संस्कृत
17 मार्च अंग्रेजी
20 मार्च विज्ञान
25 मार्च मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
27 मार्च NSQF

12वीं का टाइम टेबल:12वीं का परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा

पढ़ें :- RSS की भी पसंद हैं महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्मे CM मोहन यादव, चर्चाओं से दूर रहकर काम करना है पसंद

Date Subject
2 मार्च – हिंदी
4 मार्च – अंग्रेजी
6 मार्च – फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
10 मार्च – बायलॉजी
13 मार्च – बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च – राजनीति शास्त्र
18 मार्च – केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंड एंड पेंटिग
21 मार्च – मेथमेटिक्स
24 मार्च – समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग
27 मार्च – इन्फॉरमेटिव प्रैक्टिसेस
28 मार्च – भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन
29 मार्च – उर्दू
31 मार्च – NSQF, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल – संस्कृत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com