उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी एक एनआरआई परिवार सहित 11 लोग हिमाचल में लापता बताए जा रहे हैं।
Updated Date
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी एक एनआरआई परिवार सहित 11 लोग हिमाचल में लापता बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि दोहा कतर स्थित शांतिनिकेतन इंडियन स्कूल में 20 सालों से टीचर के पद पर काम करने वाले मुजफ्फरनगर जिले के सैदपुरा गांव निवासी तनवीर मेहंदी कुछ दिनों पूर्व छुट्टी बिताने के लिए नगर में स्थित अंबा बिहार कॉलोनी निवासी अपने छोटे भाई शहजाद नबी के घर पहुंचे थे।
5 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली गए थे घूमने के लिए
जहां से वह 5 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में घूमने के लिए गए थे। लेकिन शहजाद नबी का 9 जुलाई के बाद से अपने भाई से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शहजाद नबी के बड़े भाई तनवीर मेहंदी, भाभी शबाना परवीन, भतीजा डॉक्टर जैब मेहंदी और भतीजी फातमा तनवीर सहित दिल्ली के 11 लोग कुल्लू मनाली में घूमने के लिए गए थे।
लेकिन कुल्लू मनाली में पिछले कई दिनों से हो रही आफत की बरसात के चलते उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जिसके बाद अपने लापता NRI भाई के परिवार की सकुशल बरामदगी के लिए शहजाद नबी ने मुजफ्फरनगर के डीएम ऑफिस कॉल कर इस बाबत जानकारी दी है।
छोटे भाई शहजाद नबी ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी आखरी बार अपने भाई तनवीर मेहंदी से बात हुई थी। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है। आखरी बार हुई बात में तनवीर मेहंदी ने बताया था कि वह ब्यास नदी के बराबर में स्थित कोई एयरलैंड होटल में ठहरे हैं।
उस समय तनवीर मेहंदी ने फोन पर अपने भाई को ये भी बताया था कि यहां मौसम बहुत खराब है और व्यास नदी भी बहुत तेज बह रही है। मैं लगातार एनडीआरएफ में व अन्य सब जगह कॉल कर चुका हूं पर किसी से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। भाई के साथ जो फैमिली है, टोटल 11-12 आदमी हैं। बाकी दिल्ली के लोग हैं।