Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand : पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट सहित 16,835 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Jharkhand : पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट सहित 16,835 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Jharkhand News: प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 12 तारीख को देवघर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राज्य में करीब 16835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jharkhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में आने वाले हैं। इस दौरे में पीएम 16835 करोड़ रुपयों की योजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी झारखंड में शुरू होने वाली करीब 6565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्याश करेंगे। इसमें मोदी परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आठ प्रोजेक्ट, रेलवे मंत्रालय के तीन परियोजनाओं व पेट्रोलियम व नेचुरल गैस मंत्रालय का एक प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा पीएम देवघर एयरपोर्ट का भी  उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- झारखंडः CM हेमंत सोरेन ने बोला हमलाः कहा- 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा', अपनी गिरफ्तारी पर राजभवन को भी लपेटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को कई सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 12 जुलाई को देवघर दौरे जाने वाले हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि 12 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे प्रधामंत्री मोदी देवघर हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद देवघर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम करीब 5 बजे वापस लौटेंगे।

रांची में 853 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास 

इस दौरे में पीएम मोदी रांची में करीब 853 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड व रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा।

पीएम मोदी इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इस दौरे में पीएम मोदी नीचे दी गई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- यूपीः चंदौली में पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सनसनी

देवघर एयरपोर्ट – 401.03 करोड़

बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास कार्य –  39.0 करोड़

गोरहर से खैराटुंडा तक छह लेन की सड़क निर्माण – 1790.3 करोड़

खैराटुंडा से बरवाअड्डा तक छह लेन की सड़क निर्माण – 1,332.8 करोड़

रांची-महुलिया चार लेन की सड़क निर्माण –  519 करोड़

पढ़ें :- शूटर तारा शाहदेव मामले में आरोपी रकीबुल को सजा, हाईकोर्ट ने 50 हजार का लगाया जुर्माना, मां कौशल रानी को 10 साल की सजा

चौका-साहेरबेरा चार लेन सड़क निर्माण – 284.7 करोड़

गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़

बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन – 2,500 करोड़

बरही में नया एलपीजी प्लांट – 161.5 करोड़

बोकारो एलपीजी प्लांट – 93.4 करोड़

गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट – 866 करोड़

पढ़ें :- किसके आरोपों में कितना दम ? बाबूलाल के आरोपों से तिलमिलाई JMM !

हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन – 35 करोड़

एम्स व देवघर – 1,103 करोड़

इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे

इस दौरे में पीएम मोदी नीचे दी गई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मिर्जा चौकी-फरक्का तक चार लेन की सड़क निर्माण – 1,302 करोड़

हरिहरगंज से परवा मोड़ चार लेन की सड़क निर्माण – 1,016 करोड़

पलमा-गुमला सेक्शन चार लेन की सड़क निर्माण – 1,564 करोड़

रेहला-गढ़वा बाइपास चार लेन की सड़क निर्माण – 888 करोड़

पढ़ें :- मूरी एक्सप्रेस में बदमाशों ने की फायरिंग, यात्रियों को बांधकर पीटा, हजारों की लूट, चोपन में दर्ज हुई FIR

कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर – 534.7 करोड़

रांची में इटकी आरओबी – 108.3 करोड़

एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण कार्य – 315.21 करोड़

एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण – 66.7 करोड़

झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन – 224 करोड़

रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210 करोड़

जसीडीह बाइपास न्यू लेन – 294 करोड़

गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो – 40 करोड़

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com