Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. खराब सड़क देख पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा , जल्द रिडिजाइन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

खराब सड़क देख पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा , जल्द रिडिजाइन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर के बीच की सड़क के रिडिजाइनिंग प्लान पर समीक्षा बैठक की। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के निर्देश पर इंजीनियर यहां एक्सपर्ट्स के साथ सर्वे कर इस पूरे रोड स्ट्रेच के रिडिजाइनिंग का विस्तृत प्लान तैयार कर रहे हैं।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर के बीच की सड़क के रिडिजाइनिंग प्लान पर समीक्षा बैठक की। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के निर्देश पर इंजीनियर यहां एक्सपर्ट्स के साथ सर्वे कर इस पूरे रोड स्ट्रेच के रिडिजाइनिंग का विस्तृत प्लान तैयार कर रहे हैं।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, लद्दाख में आयोजित समारोह में लिया भाग

बैठक में मंत्री आतिशी ने इसकी प्रगति की जांच की। बता दें कि पिछले महीने पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस रोड स्ट्रेच का ऑन-ग्राउंड निरीक्षण किया था। वहां बहुत समस्याएं पाई थीं। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत इस पूरे सड़क को रिडिजाइन करने और सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये थे।

सड़क पर जलजमाव की समस्या दूर करने के दिए निर्देश 

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों की निर्देश दिए कि मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम के पुराने होने और इसके आउटफ़ॉल के ठीक न होने के कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या होती है। जलजमाव के कारण सड़कें क्षतिग्रत होती हैं। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को समस्या होती है। ऐसे में इंजीनियर्स यहां मौजूदा ड्रेन के रिडिजाइन व रिपेयरिंग पर मुख्य फोकस रखें और इस समस्या को दूर करें। बता दें कि ड्रेन के रिडिजाइनिंग के पश्चात यहां आसपास की कॉलोनियों की भी फ़ायदा होगा।

मंत्री आतिशी ने कहा कि  टीकरी बॉर्डर से नांगलोई मेट्रो स्टेशन के बीच की सड़क रोहतक रोड पर एक महत्वपूर्ण स्ट्रेच है और आगे जाकर ये सड़क रिंग रोड पर भी मिलती है। ऐसे में रोज़ाना यहां से लाखों वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में सड़क पर मौजूद अवरोधों को दूर करते हुए रिकॉरपेटिंग-ब्लैक टॉपिंग के ज़रिए सड़क को सुदृढ़ किया जाए ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले।

पढ़ें :- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक सम्पन्न

मंत्री ने कहा कि सड़क के रिडिजाइनिंग के बाद नांगलोई, मुण्डका, घेवरा व टीकरी क्षेत्र के दर्जनों कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को तो फ़ायदा मिलेगा ही, साथ ही हरियाणा से दिल्ली के बीच आवाजाही करने वालों को भी ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com