घटना अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के मकदूम नगर की है। जहां तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार देर रात बाइक पर सवार तीन लोगों को रोंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। हादसे में बाइक पर सवार बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Updated Date
अलीगढ़। घटना अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के मकदूम नगर की है। जहां तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार देर रात बाइक पर सवार तीन लोगों को रोंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। हादसे में बाइक पर सवार बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए CHC छर्रा लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ के हायर सेंटर JN मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सभी घायल थाना बरला इलाके के ग्राम पुसावली के रहने वाले हैं जो गंगीरी से देर रात बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।