Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार की अग्निवीर योजना का सच आया सामने, शहीद अग्निवीर अमृतपाल को नहीं मिला सैन्य सम्मान और शहीद का दर्जाः राघव चड्ढा

मोदी सरकार की अग्निवीर योजना का सच आया सामने, शहीद अग्निवीर अमृतपाल को नहीं मिला सैन्य सम्मान और शहीद का दर्जाः राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी ने अग्निवीर योजना को लेकर रविवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज मोदी सरकार की अग्निवीर योजना की सच्चाई देश के सामने आ गई है।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अग्निवीर योजना को लेकर रविवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज मोदी सरकार की अग्निवीर योजना की सच्चाई देश के सामने आ गई है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, लद्दाख में आयोजित समारोह में लिया भाग

पंजाब के मनसा जिले के रहने वाले अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर को राजौरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। बिना तिरंगे में लपेटे उनके पार्थिव शरीर को एक प्राइवेट एंबुलेंस से पैतृक गांव कोटली कलां लाया गया। अमृतपाल को सैन्य सम्मान और शहीद का दर्जा भी नहीं दिया गया। अब उनके परिवार को कोई पेंशन भी नहीं मिलेगी।

‘आप’ की पंजाब सरकार शहीद अग्निवीर अमृतपाल के परिवार को देगी एक करोड़ रुपए सम्मान राशि और शहीद का दर्जा 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से शहीद अमृतपाल को सैन्य सम्मान नहीं मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। ‘आप’ की पंजाब सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ-साथ उन्हें शहीद का दर्जा भी देगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अग्निवीर स्कीम को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बताया कि जब शहीद अग्निवीर अमृतपाल के पार्थिव शरीर को पंजाब के मानसा जिले में उनके गांव कोटली कलां लाया गया तो उनके साथ सेना की कोई यूनिट नहीं आई। मात्र एक आर्मी का हवलदार और दो जवान सिविल वर्दी में उनके शव एक प्राइवेट एंबुलेंस में लेकर आए।

पढ़ें :- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक सम्पन्न

श्री चड्ढा ने कहा कि हमनें शुरू में कहा था कि अग्निवीर योजना देश की सेना के साथ एक खतरनाक प्रयोग है। कहीं न कहीं इससे सेना के बल और सैनिकों के मनोबल पर प्रभाव पड़ेगा। इस स्कीम को मत लागू करिए, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसका आज जीता जागता उदाहरण शहीद अमृतपाल के केस में देखा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com