बलौदा बाजार जिले के आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आउटर में बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। आरोपी कार से आते हैं और अत्याधुनिक डीजल चोरी पंप मशीन से डीजल टंकी तोड़ कर डीजल चोरी करते हैं।
Updated Date
बलौदाबाजार। बलौदा बाजार जिले के आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आउटर में बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। आरोपी कार से आते हैं और अत्याधुनिक डीजल चोरी पंप मशीन से डीजल टंकी तोड़ कर डीजल चोरी करते हैं। इसके बाद कार से फरार हो जाते हैं।
जिससे आसपास के लोग पहचान न पाए कि डीजल चोरी कर रहे हैं। स्थानीय व्यवसायी ने बताया कि कल रात बल्कार से 270 लीटर डीजल चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक सफेद कार को दिखा तो उसमें जरी केन था। आरोपी को जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 6 जरी केन मे 1200 लीटर डीजल जब्त किया गया।