Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पंजाब में विकास क्रांति रैलीः केजरीवाल बोले- ‘आप’ होगी मजबूत तो गांव-गांव में बहेगी विकास की गंगा

पंजाब में विकास क्रांति रैलीः केजरीवाल बोले- ‘आप’ होगी मजबूत तो गांव-गांव में बहेगी विकास की गंगा

पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को जितना मजबूत करेगी, हम आपके लिए उतने ज्यादा काम कर पाएंगे। गांव-गांव में ऐसी तरक्की की धारा बहेगी कि कभी किसी ने देखी नहीं होगी। ये बातें ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान कहीं।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली/पंजाब पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को जितना मजबूत करेगी, हम आपके लिए उतने ज्यादा काम कर पाएंगे। गांव-गांव में ऐसी तरक्की की धारा बहेगी कि कभी किसी ने देखी नहीं होगी। ये बातें ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में आयोजित विकास क्रांति रैली के दौरान कहीं।

पढ़ें :- 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी,  बंगाल में हिंसा से मतदान प्रभावित; मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग

होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए मिला 867 करोड़ का पैकेज 

इस दौरान होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 867 करोड़ के पैकेज की भी घोषणा की गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस पैसे से होशियारपुर में 500 बेड का एक मेडिकल कॉलेज, 33 मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लाइब्रेरी और प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। 1947 के बाद पंजाब में सिर्फ़ 3 मेडिकल कॉलेज बने हैं। वहीं ‘आप’ की सरकार बने अभी डेढ़ साल ही हुए हैं और हमने पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा कर दी है।

होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनाए जाएंगे मेडिकल कॉलेज 

ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पजाब के 350 बच्चे मेडिकल की पढ़ाई छोड़ वापस चले आए थे। इसलिए हम लोगों ने पंजाब को मेडिकल हब बनाने का फैसला लिया है। पंजाब के होशियरपुर में हुई विकास क्रांति रैली में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि रैली में शामिल हुए थे।

पढ़ें :- राजनीति के खिलाड़ीः कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह, जिनकी कैसरगंज सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बना हुआ है SUSPENSE

इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होशियारपुर लोकसभा के लिए आज एतिहासिक दिन है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ की सरकार होशियारपुर लोकसभा के लिए 867 करोड़ रुपए का पैकेज की घोषणा की है। पिछले 75 साल में किसी भी सरकार ने होशियारपुर के विकास के लिए इतने करोड़ रुपए एक साथ नहीं दिए। पहली बार होशियारपुर को इतना बड़ा पैकेज मिला है। इस पैसे से अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, पानी आपूर्ति के प्रोजेक्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे, सड़कें बनेंगी और प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे।

पूरे होशियारपुर की खुशहाली और तरक्की के लिए बहुत ही शानदार पैकेज का एलान किया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पैकेज से होशियारपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अभी पूरे पंजाब में केवल चार मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें से एक कॉलेज अंग्रेज बनाकर गए थे। 1947 के बाद केवल तीन मेडिकल कलेज ही पटियाला, फरीदकोट और मोहाली में बने हैं।

पंजाब में 75 साल में केवल तीन मेडिकल कॉलेज बने और आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी डेढ़ साल ही हुए हैं और हमने पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने का एलान कर दिया है। ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूर्थला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनने जा रहे हैं। पंजाब में पिछले 75 सालों में जितना काम हुआ है, उससे दोगुना काम हम इन पांच सालों में करके दिखाएंगे।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज बनाने की वजह बताते हुए कहा कि जब रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ। उस दौरान यूक्रेन में हमारे कई सारे बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। युद्ध की वजह से उनको अपनी पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा। यूक्रेन से भारत वापस लौटने वालों में करीब 350 बच्चे पंजाब से थे। ये बहुत शर्म की बात है कि यूक्रेन एक छोटा सा देश है। भारत जैसे इतने बड़े देश के बच्चों को यूक्रेन जैसे एक छोटे से देश में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। जब 350 बच्चे पंजाब वापस लौट कर आए तब सीएम भगवंत मान ने फैसला किया कि पंजाब में हम इतने मेडिकल कॉलेज बनाएंगे कि पंजाब के साथ-साथ दुनिया भर के बच्चे यहां आकर पढ़ाई करेंगे।

पंजाब को बनाया जाएगा एजुकेशन का हब

पढ़ें :- ELECTION 2024-  लोकसभा की 102 सीटों पर बुधवार को थम गया प्रचार का शोर, पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर 

पंजाब को एजुकेशन का हब बनाया जाएगा। होशियारपुर में 500 बेड का अस्पताल भी बनेगा, जहां हर साल 100 बच्चों को मेडिकल की डिग्री दी जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पैकेज से होशियारपुर में 33 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। पूरे पंजाब के अंदर अभी तक 650 मोहल्ला क्लीनिक बन चुके हैं। गांव-गांव, गली-गली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। आपके गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उसमें सारी दवाइयां, टेस्ट समेत सारा इलाज फ्री होगा।

550 गांवों में बनाए जाएंगे प्ले ग्राउंड 

इसके अलावा 550 गांवों में प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। अगर चारों तरफ खेल के मैदान बनेंगे, तो बच्चे नशा करने के बजाय प्ले ग्राउंड में खेलने के लिए जाएंगे और नशे से धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे। इसी तरह गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी और बच्चों को पढ़ने की आदत डाली जाएगी। पंजाब के एक-एक बच्चे की शिक्षा देने और भविष्य बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। जिस दिन आपने हमें वोट दिया, उस दिन आपकी जिम्मेदारी खत्म और हमारी जिम्मेदारी शुरू हो गई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में पंजाब में कई बड़े काम होने वाले हैं। पंजाब के अंदर विकास की क्रांति आने वाली है। अभी तक आपको अपना राशन लेने के लिए दुकान पर जाना पड़ता था। कई बार दुकान बंद मिलती है, घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, कभी कम तौलते हैं, ज्यादा पैसे लेते हैं और मिलावट की भी शिकयते आती हैं। जल्द ही हम डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन स्कीम लाने जा रहे हैं। जिसके बाद किसी को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आटा और चावल पैक करके सीधा आपके घरों तक पहुंचाया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com