Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘पसूरी’ रीमेक पर बोले अरिजीत सिंह…..

‘पसूरी’ रीमेक पर बोले अरिजीत सिंह…..

सत्य प्रेम की कथा फिल्म में पाकिस्तान के सुपरहिट गाने पसूरी का रीमेक डाला गया है. इस रीमेक को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने के रिलीज के बाद से ही सिंगर और बाकी टीम जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रही है...

By Rakesh 

Updated Date

पसूरी का रीमेक सॉग

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

सत्य प्रेम की कथा फिल्म में पाकिस्तान के सुपरहिट गाने पसूरी का रीमेक डाला गया है. इस रीमेक को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने के रिलीज के बाद से ही सिंगर और बाकी टीम जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रही है. इतनी ट्रोलिंग को देखते हुए हाल ही में अरिजीत सिंह के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से कई जवाब दिए गए. इन ट्वीट्स में बताया गया कि पसूरी गाने का रीमेक क्यों किया गया है, असली वजह क्या थी. बड़ी बात ये कि लोगों ने इस पर भरोसा भी खूब किया. लेकिन आपको बता दें, इन जवाबों में एक बड़ा ट्विस्ट है.

अरिजीत सिंह हो रहे ट्रोल

अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ के लिए बड़ी ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं. इसके बाद सिंगर के नाम से बने एक अकाउंट से कई ट्वीट्स सामने आए. इसमें लिखा था  कि गाने के मेकर्स ने वादा किया है कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे. इसलिए वो गाने के लिए ‘थोड़ा गाली खा लेंगे… अरिजीत के इस खुलासे के बाद गाने की ट्रोलिंग करने वाले भी अब पसूरी नू को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

सिंगर के नेकदिली की तारीफ

पढ़ें :- BIG BOSS OTT-3 ः वीकेंड को लेकर सदस्यों में भय का माहौल, सता रहा प्रतियोगिता से बाहर जाने का डर, इससे बेखबर दीपक चौरसिया कर रहें मौज मस्ती

कमेंट बॉक्स में हर किसी ने सिंगर के नेकदिली की जमकर तारीफ भी की. लेकिन सच तो ये है कि वो अकाउंट सिंगर का है ही नहीं. अरिजीत सिंह के नाम बनाया गया वो एक फेक अकाउंट है. जिससे किए ट्वीट को लोग सही मानकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर ने बड़े ही तरीके से मौके का फायदा उठाते हुए,  एक सवाल-जवाब का दौर रखा. और किसी को जवाब दिया. इस अकाउंट पर ये भी बताया गया कि अरिजीत अगला कौन सा रीमेक सॉन्ग गाने वाले हैं…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com