Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बेटे असद की मौत पर टूटा अतीक अहमद….बोला ‘दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव’

बेटे असद की मौत पर टूटा अतीक अहमद….बोला ‘दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव’

बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद पूरी तरह से टूट गया है...जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान अतीक अहमद कई बार रोया...उसने रोते हुए कहा कि हम तो मिट्टी में मिल गए हैं....

By Rakesh 

Updated Date

बेटे के गम में रोया अतीक

पढ़ें :- UP में बड़ा रेल हादसाः गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत, 17 यात्री घायल

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एकाउंटर के बाद अतीक अहमद की नींद उड़ गई है…..बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद पूरी तरह से टूट गया है…जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान अतीक अहमद कई बार रोया…उसने रोते हुए कहा कि हम तो मिट्टी में मिल गए हैं….सब मेरी गलती है…असद की कोई गलती नहीं थी….अतीक ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है….

 

अतीक से पहले राउंड की पूछताछ

अतीक अहमन के बेटे असद अहमद को गुरुवार को यूपी पुलिस के STF ने झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था….असद अहमद 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था…..घटना का CCTV सामने आया था…जिसमें असद के होने की पुष्टि की गई थी….यूपी STF ने असद के साथ हत्याकांड में शामिल गुलाम को भी ढेर कर दिया था….दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था…..वहीं उधर उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद से पहले राउंड की पूछताछ की…पूछताछ में अतीक बेटे के गम में कई बार रोया…..जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में अतीक ने अपनी संलिप्तता की बात मानी है….उसने ये भी कबूला है कि सभी को सिम, मोबाइल, दिलाए गए थे…पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को जेल  में मोबाइल दिलाया गया था……

पढ़ें :- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की PM मोदी और राहुल गांधी ने की निंदा, कहा- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

 

दिनदहाड़े उमेश पाल की थी हत्या

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था….उमेश पाल को दौड़ा कर बम और गोलियों से भून दिया था….हमले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हुए थे….हत्याकांड की गूंज यूपी विधानसभा में भी सुनाई दी थी….सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में ऐलान किया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे….इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्शन शुरु कर दिया और अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई….

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com