सुबह-सवेरे उठने के बाद लोग चाय या कॉफी का सेवन करते है अगर आप भी करते है तो पहले इसे पढ़े
Updated Date
नई दिल्ली । हर कोई अपने सुबह की शुरूआत अलग ढंग से करते है जरूर आप भी अपने दिन की शुरूआत अनोखी करना चाहते होंगे या फिर कर रहे होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है वो चीज जो आपको सुबह नहीं लेनी है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें उठने के तुरंत बाद कॉफी पीने की आदत है, तो आपको ऐसा करने से बचने चाहिए।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको उठने के एक घंटे अंदर आपको कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए। इसकी कुछ वजह हैं। लोगों को लगता है कि अगर वो उठते ही कॉफी पी लेंगे, तो इससे उन्हें एक्टिव होने में मदद मिलेगी। लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिन के वक्त हमारा दिमाग एड्नसिन नामक केमिकल तैयार करता है, जो हमें सोने को मजबूर करते हैं।
जब हम ज्यादा समय जागते है तो हमारे दिमाग में एड्नसिन बनता जाता है। इसके कारण से हमें नींद आना शुरू हो जाती है। लेकिन जैसे ही हम कैफीन लेते हैं, वह एड्नसिन रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है। ये आपको अलर्ट रखता है और जागने में मदद करता है। अगर आपको कभी कॉफी पीने के बाद भी नींद से जद्दोजहद करना पड़ रहा है, तो ये ही उसकी वजह है।
वहीं, जब बात कॉफी पीने के सही समय की आती है, तो आपको सोने के बाद उठने पर कम से कम एक घंटा इंतजार करना चाहिए। इसके बाद ही कॉफी पीना चाहिए। दरअसल, इंसान को जगाए रखने वाला कोर्टिसोल लेवल तब घटने लगते हैं। अगर आप कॉफी का सही मायने में फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको सोकर उठने के बाद एक घंटा इंतजार करना चाहिए।
जब हम उठते हैं, तो हमारा कोर्टिसोल लेवल चरम पर होती है। तनाव से जोड़कर देखा जाने वाला कोर्टिसोल आपकी अलर्ट होने की क्षमता बढ़ाता है। इसलिए जब आपका कोर्टिसोल लेवल हाई हो और आप कैफीन की मात्रा लेते हैं, तो ये इसके खिलाफ भी काम कर सकता है। इसलिए बेहतर है आप एक घंटा इंतजार करिए।