Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती,पढ़ें

Gold Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती,पढ़ें

 दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (Gold Price Today) 101 रुपये की गिरावट के साथ 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वही, घरेलू वायदा बाजार में सोने में तेजी देखी गई।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (Gold Price Today) 101 रुपये की गिरावट के साथ 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वही, घरेलू वायदा बाजार में सोने में तेजी देखी गई।

पढ़ें :- उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम मोदी ने कहा- विकास और विरासत के मंत्र के साथ बढ़ रहा भारत, सूबे में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं

एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार शाम 0.41 फीसदी या 217 रुपये की बढ़त के साथ 53,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक बाजार में भी मंगलवार को सोने के वायदा और हाजिर भाव में तेजी देखने को मिली

सोने की तरह ही घरेलू हाजिर बाजार में चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। चांदी (Silver Price Today) 353 रुपये के नुकसान के साथ 61,744 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

वहीं, घरेलू वायदा बाजार में चांदी में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मार्च 2023 की डिलीवरी वाली चांदी मंगलवार शाम 0.64 फीसदी या 401 रुपये की बढ़त के साथ 62,799 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगे ब्याज दरों में और अधिक बढ़ोतरी होने वाली है, जिससे कल रात डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई और इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मजबूत होने तथा चीन में खराब होती कोविड की स्थिति से सर्राफा कीमतों में गिरावट आई है।’

पढ़ें :- त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, 5 महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घटी सोने की कीमत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com