शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 16 दिनों में ही ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी। रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को ‘जवान’ कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है ?
Updated Date
मुंबई। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 16 दिनों में ही ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी। रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को ‘जवान’ कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है ? शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्शन कर रही है।
दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म सबसे तेजी से कमाई कर रही है। ‘जवान’ ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। जहां रिलीज के 16वें दिन फिल्म ने गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया। दरअसल जवान ने 16वें दिन 7 करोड़ रुपये कमाकर गदर 2 के कुल कलेक्शन 532।93 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 17वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। रिपोर्टस के अनुसार ‘जवान’ ने रिलीज के 17वें दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया है।इसी के साथ ‘जवान’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 545।58 करोड़ हो गई है।