छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक्सिस बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की रामानुजगंज पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डकैती के 5 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से डकैती की समस्त राशि एवं सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद किया गया है।
Updated Date
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक्सिस बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की रामानुजगंज पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डकैती के 5 आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से डकैती की समस्त राशि एवं सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद किया गया है।
रायगढ़ में हुई बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही थी। डकैत ट्रक में सोने-चांदी के जेवरात और करोड़ों रुपए छिपा कर झारखंड भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मौके से पांच आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से डकैती की करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है।
आरोपियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे ट्रक और क्रेटा कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिले की पुलिस डकैती की सूचना प्राप्त होने के बाद नाकाबंदी करते हुए वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मंगलवार देर रात रामानुजगंज इंटर स्टेट सीमा पर डकैती के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।