छत्तीसगढ़ के कांकेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. ऑटो में 10 से अधिक बच्चे सवार थे, जिसमें 7 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
Updated Date
छत्तीसगढ़ : कांकेर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ,जिसमें सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे एक ऑटो से स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चा और ऑटो चालक घायल हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें कांकेर रेफर कर दिया गया है. हादसा कोरर थाना क्षेत्र में हुआ है.
सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी. 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा. ड्राइवर और एक बच्चे को गंभीर हालत में कांकेर से रायपुर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि समाचार बेहद दुःखद है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे. प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं.
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है।
पढ़ें :- Misbehave in Flight: नहीं थम रही प्लाइट में बदसलूकी की हरकतें........यात्रियों ने क्रू मेंबर्स को दी गालियां.......
4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023