Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर-गोंडा के बीच स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से चलेगी रोजाना

गोरखपुर-गोंडा के बीच स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से चलेगी रोजाना

बीते दिनों से लोगों की मांग को देखते हुए पूर्वात्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर से गोंडा के बीच एक स्पेशल यात्री ट्रेन चलाई जा रही है। 25 जुलाई से ये ट्रेन रोजाना गोंडा से गोरखपुर के लोगों को सुविधा देने लगेगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ, 15 जुलाई। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जुलाई से प्रतिदिन करने जा रहा है। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पढ़ें :- गाजियाबाद में 103 के बुजुर्ग ने वोट डालकर देश के प्रति निभाया फर्ज

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जुलाई से गोरखपुर स्टेशन से प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 25 जुलाई से शाम 18:25 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद ये ट्रेन डोमिनगढ़, जगतबेला, सहजनवा, सीहापार हाल्ट, मगहर, खलीलाबाद, चुरेब, मुण्डेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविन्दनगर, टिनिच, गौर, बभनान, परसा तिवारी स्टेशन, बभन ज्योतिया हॉल्ट, स्वामी नरायण छपिया, मसकनवा, लखपतनगर, मनकापुर, झिलाही, मोतीगंज और बकुआ चाक से होती हुई गोंडा पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में ये ट्रेन 05032 नंबर से गोंडा-गोरखपुर के लिए 27 जुलाई को रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह करीब 4ः15 बजे गोंडा स्टेशन से चलेगी। जिसके बाद ये बकुआ चाक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, लखपतनगर, मसकनवा, स्वामी नरायण छपिया, बभन ज्योतिया हॉल्ट, परसा तिवारी, बभनान, गौर, टिनिच, गोविन्दनगर, बस्ती, ओरवारा, मुण्डेरवा, चुरेब, खलीलाबाद, मगहर, सीहापार हॉल्ट, सहजनवा, जगतबेला तथा डोमिनगढ़ से होती हुई गोरखपुर स्टेशन पर रात 09 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com