टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद विजयी ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को सौंपी. हालांकि सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Updated Date
IND vs NZ, watch video: भारत ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के फाइनल और निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर द्विपक्षीय श्रृंखला में अपना दबदबा कायम रखा। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मैच हमेशा भारत के नियंत्रण में था, शुभमन गिल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना पहला शतक जमाया और कप्तान हार्दिक पांड्या ने कीवी टीम को सिर्फ 66 रन पर समेटने के लिए चार विकेट लिए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के युवा और नए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी सौंपी, हालांकि उन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
Captain @hardikpandya93 collects the @mastercardindia trophy from BCCI president Mr. Roger Binny & BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah 👏👏
Congratulations to #TeamIndia who clinch the #INDvNZ T20I series 2️⃣-1️⃣ @JayShah pic.twitter.com/WLbCE417QU
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
पढ़ें :- IND Vs NZ 2023: भारत के बल्लेबाज Shreyas Iyer पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
बता दें कि मैच के बाद हार्दिक ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, धोनी (MS Dhoni) के समय से ही यह परंपरा चली आ रही है कि, कप्तान विजेता ट्रॉफी लेने के बाद टीम के सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ी या फिर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी देता है, लेकिन हार्दिक ने इस बार धोनी के द्वारा चलाए गए इस परंपरा को तोड़ दिया.
इस बार जब हार्दिक ने विजेता ट्रॉफी उठाई तो वो उसे लेकर सीधे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पास पहुंचे और उन्हें सबसे पहले ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने का अधिकार दिया, वहीं, शॉ अपने कप्तान के इस व्यवहार से काफी खुश नजर आए. बता दें कि इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि तीसरे टी-20 के दौरान भारत की फील्डिग के दौरान कुछ समय के लिए विकल्प खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करते नजर आए थे.
हार्दिक की बात की जाए तो उन्होंने पहले तो बैटिंग करते हुए 17 गेंद पर 30 रन की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के निकले. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए पंड्या ने 4 विकेट लेकर मैच का मजा दोगुना कर दिया. बता दें कि हार्दिक ने अपने टी-20 करियर में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में पंड्या के 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं. अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक ने 154 विकेट ले लिए हैं.