Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. गर्म खाने से जल जाती है जीभ तो आजमाए यह नुस्खे

गर्म खाने से जल जाती है जीभ तो आजमाए यह नुस्खे

अक्सर खाने-पीने के वक्त जीभ जल जाती है पर सवाल यह है कि कैसे इससे बचा जाए

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली   गर्म खाने-पीने से हर किसी की जीभ जल जाती है खासतौर पर तब जब किसी को पता ना हो कि खाना गरम है या ठंडा इसलिए कहा जाता है कि ज्यादा गर्म खाना हानिकारक होता है। जीभ के जलने से खाने-पीने और बोलने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में जीभ को तुरंत ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है। जीभ को ठीक करने के लिए हम आमतौर पर बाहर बाजर में भी दवाएं मिलती  लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं जो बिना साइड इफेक्ट के जीभ की जलन से राहत दिला सकते हैं।  चलिए जानते हैं जीभ जलने पर घर पर ही आसानी से उपलब्ध कुछ उपायों के बारे में…

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

ठंडा पानी पीना- जीभ जलने पर ठंडे पानी को धीरे-धीरे सिप करने से जलन में आराम मिलता है। ठंडा पानी जीभ के जले हुए हिस्से को ठंडक करता है जिससे जलन कम होती है।

दही या दूध- दही या दूध पीने से भी जली जीभ को आराम मिल सकता है। इनमें मौजूद प्रोबायोटिक्स जीभ को ठंडा कर सकते हैं।

घी- जब जीभ जल जाए तो उस पर घी की एक पतली परत लगाने से जलन में आराम मिलता है। घी में मौजूद वसा जीभ की सतह को कोमल बनाती है और जलन को कम करती है।

नींबू का रस- जब भी जीभ जल जाए, तो उस पर नींबू का रस लगाने से फायदा होता है। नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे गुण होते हैं, जो जीभ की जली हुई सतह को ठीक करने में मदद करते हैं।

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com