Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple ने एक इवेंट के जरिये लॉन्च किए iPhone 14 सीरीज, धासू हैं फीचर्स – जानिए कीमत, उपलब्धता और बहुत कुछ

Apple ने एक इवेंट के जरिये लॉन्च किए iPhone 14 सीरीज, धासू हैं फीचर्स – जानिए कीमत, उपलब्धता और बहुत कुछ

ऐप्पल द्वारा "फ़ार आउट" इवेंट में बेहतरीन फीचर्स और धासू डिज़ाइन के साथ iPhone 14 सीरीज़ का लॉन्च देखा गया। एपल ने बुधवार को इस इवेंट के जरिये भारत में लॉन्च किए iPhone 14 सीरीज।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Apple Event Highlights: Apple iPhone प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, अमेरिकी टेक दिग्गज ने भारत में अपनी Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है। एप्पल ने बुधवार को एपल फार आउट इवेंट 2022 का आयोजन किया था। इस इवेंट में एपल ने आईफोन 14 समेत 3 और नए आईफोन को बाजार में उतारा है। इसके साथ ही एपल ने अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भी नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एपल ने इस बार जो प्रोडक्ट्स पेश किए है, उन्हें पुराने प्रोडक्ट्स के मुकाबले कितना अपग्रेड किया गया है। बता दें कि कार के क्रैश होते ही इमरजेंसी नंबर पर भेज देगा अलर्ट, iPhone 14 में आया खास फीचर। आईफोन 14 के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से और आईफोन 14 प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

पढ़ें :- कामयाबीः चंद्रयान के बाद अब सूर्य मिशन, श्रीहरिकोटा से लांच हुआ आदित्य L-1

Apple ने इस साल का सबसे बड़ा धमाका करते हुए नया iPhone (iPhone 14) लॉन्च किया है। IPhone 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया में कंपनी के मुख्यालय में हुआ और इसे लाइव स्ट्रीम किया गया। कंपनी ने iPhone 14 के 4 वेरिएंट पेश किए हैं।

पढ़ें :- वैज्ञानिकों को नमनः चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए दुनियाभर में पूजा-अर्चना, विश्व की निगाहें भारत पर, इस समय करेगा लैंड

पहला: आईफोन 14
दूसरा: आईफोन 14 मैक्स
तीसरा: आईफोन 14 प्रो
चौथा: आईफोन 14 प्लस

iPhone 14 सीरीज की कीमत का अब आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया गया है। नीचे देखें कि किस वैरिएंट की कीमत कितनी है?

आईफोन 14 – 799 डॉलर (करीब 63000 रुपये)
आईफोन 14 प्लस – $899 (लगभग 71,000 रुपये)
आईफोन 14 प्रो – $999 (लगभग 79000 रुपये)
आईफोन 14 मैक्स – शुरुआती कीमत: $1099 (लगभग 87000 रुपये)

आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (लगभग 79,555 रुपये) से शुरू होती है और आईफोन 14 मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 87,530 रुपये) से शुरू होती है। इन मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

पढ़ें :- PM मोदी आज देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात,मुंबई की विरासत को तीर्थ स्थलों से जोड़ेगी

1- एपल ने आईफोन (iPhone 14) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आईफोन के 4 वैरिएंट (iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus) को बाजार में उतारा है.

2- iPhone14 सीरीज के iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (63000 रुपये), iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 71000 रुपये),
iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर (करीब 79000 रुपये) और सबसे महंगे iPhone 14 Max की शुरूआती कीमत 1099 डॉलर (करीब 87000 रुपये) है.

3- इस बार एपल ने आईफोन के मिनी मॉडल यानी iPhone 14 मिनी को पेश नहीं किया है.

4- एपल ने Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है.

5- एपल का iPhone 14 Plus, बिल्कुल नया मॉडल है. इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर 1 टीबी किया गया है.

6- Apple ने आईफोन में पहली बार 5-कोर GPU प्रोसेसर को लॉन्च किया है.

पढ़ें :- Server Down: ट्विटर का सर्वर डाउन, फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब पर भी हुई परेशानी; लॉगिन करने में भी आ रही थी समस्या

7- Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया है. हालांकि ये मॉडल सिर्फ अमेरिका के लिए है. हो सकता है कि भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जाए.

8- एपल ने Apple Watch Series 8 के 2 वैरिएंट पेश किए हैं. इसके जीपीएस वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) है. जबकि सेलुलर वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर ( करीब 39,779 रुपये) है.

9- इस बार एपल वॉच (Apple Watch Series 8) को कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है. ये Apple Watc आपको इररेगुलर हार्ट रिद्म से लेकर हाई पल्स रेट्स की जानकारी देती है. इस वॉच को वॉटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ बनाया गया है. ये वॉच 30 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से काम कर सकती है.

10- एपल ने Apple AirPods 2 को लॉन्च किया है. पुराने डिवाइस के मुकाबले इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods मॉडल जैसा ही है.

ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर खरीदारों को ट्रेडिंग और EMI पेमेंट जैसी विकल्प मिल रहे हैं. अगर आप प्री-ऑडर करना चाहते हैं तो 9 सितंबर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. iPhone 14 की सेल 16 सितंबर को शुरू होगी और प्लस वेरिएंट के लिये खरीदारों को 7 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. प्रो मॉडल्स की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com