Kanpur News:उत्तर-प्रदेश के कानपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है,कानपुर के इस घटना की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है,गुलमोहर नगर में एक पति ने अपनी पत्नी को आत्महत्या से रोकने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा,पत्नी पहले फांसी लगाने की कोशिश करती रही लेकिन दूसरी बार में वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने हनुमन्त बिहार पुलिस को दी,पुलिस ने मौके पे पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है
Updated Date
Kanpur News:उत्तर-प्रदेश के कानपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है,कानपुर के इस घटना की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है,गुलमोहर नगर में एक पति ने अपनी पत्नी को आत्महत्या से रोकने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा,पत्नी पहले फांसी लगाने की कोशिश करती रही लेकिन दूसरी बार में वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने हनुमन्त बिहार पुलिस को दी,पुलिस ने मौके पे पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है
मृतका के पिता(राज किशोर गुप्ता)ने बताया की जब वो लोग घर पहुंचे तो उनकी बेटी बिस्तर पर पड़ी थी,उसका पति संजीव उसके चेस्ट में पंपिंग कर रहा था,उनकी बेटी को अस्पताल नही ले गया ,पिता ने बताया कि मृतका को वही लोग अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों में उसको को मृत घोषित कर दिया.राज किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी शोभिता गुप्ता की शादी 4 साल पहले गुलमोहर इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ की थी. मंगलवार की दोपहर शोभिता ने अपने घर में फांसी लगा ली. जिसके बाद संजीव ने इसकी सूचना पत्नी के घरवालों को दी.
पति ने दिखाया फांसी लगाते का वीडियो
मृतका के पिता ने जब पति संजीव गुप्ता से पूछा उससे कि उनकी बेटी ने फांसी कैसे और क्यों लगाई. तब उसने अपने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कह दिया कि यह पहले भी फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी, तब मैंने उसको बचा लिया था. इसका वीडियो भी उसने पत्नी के पिता को दिया. वीडियो देख कर सब घर वाले हैरत में रह गए कि जब उनकी बेटी फांसी लगा रही थी तब उसका दामाद संजीव उसको बचाने की जगह वीडियो बना रहा था. संजीव, उसे बोल रहा था तुम ऐसा ही करोगी तुम्हारी सोच ऐसी ही है.