टीकाकरण अभियान को एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ने ही देश को नई शक्ति प्रदान की है।
Updated Date
नई दिल्ली, 16 जनवरी (विकास आर्य)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना रोधी टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने पर अभियान से जुड़े डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुये कहा कि हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत दी है। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। आइए हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और महामारी से उबरें।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है। इसने जीवन को बचाने और इस प्रकार आजीविका की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया है।”
Today we mark #1YearOfVaccineDrive.
I salute each and every individual who is associated with the vaccination drive.
Our vaccination programme has added great strength to the fight against COVID-19. It has led to saving lives and thus protecting livelihoods. https://t.co/7ch0CAarIf
पढ़ें :- संसद आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढा......विपक्ष ने निकाला तिरंगा मार्च.....चाय पार्टी से भी विपक्ष ने बनाई दूरी...
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2022
उन्होंने कहा, “साथ ही, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका असाधारण है। जब हम दूर-दराज के इलाकों में लोगों का टीकाकरण करते हुए या हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को वहां टीके ले जाते हुए देखते हैं, तो हमारा दिल और दिमाग गर्व से भर जाता है।”
At the same time, the role of our doctors, nurses and healthcare workers is exceptional. When we see glimpses of people being vaccinated in remote areas, or our healthcare workers taking the vaccines there, our hearts and minds are filled with pride.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2022
पढ़ें :- लगातार बढ रही कोरोना महामारी......बीते 24 घंटों में आए 5 हजार से अधिक मामले.....6 लोगों ने तोड़ा दम
प्रधानमंत्री ने कहा, “महामारी से लड़ने के लिए भारत का दृष्टिकोण हमेशा विज्ञान आधारित रहेगा। हम अपने साथी नागरिकों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ा रहे हैं। आइए हम सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें और महामारी पर विजय प्राप्त करें।”
India’s approach to fighting the pandemic will always remain science based. We are also augmenting health infrastructure to ensure our fellow citizens get proper care.
Let us keep following all COVID-19 related protocols and overcome the pandemic. #1YearOfVaccineDrive
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2022
उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान को पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई। एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और फिर एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। पहली मई से 18 साल से अधिक के युवाओं का टीकाकरण होना शुरू हुआ। सरकार ने इस साल के शुरुआत में 3 जनवरी से किशोरों (15-18 साल) के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया। 10 जनवरी से टीके की सतर्कता डोज भी दी जा रही है। देश में अब तक 156.76 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।