Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. फिल्म के सेट पर राघव-परिणीति को हुआ प्यार, सालों पहले हुई थी मुलाकात

फिल्म के सेट पर राघव-परिणीति को हुआ प्यार, सालों पहले हुई थी मुलाकात

सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की लव स्टोरी आजकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों को पिछले दिनों कई जगहों पर स्पाट किया गया था। जिसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी कमेंट्स किए।

By Rakesh 

Updated Date

परिणीति की राघव चड्डा से इस तरह हुई मुलाकात

पढ़ें :- BIG BOSS में दीपक चौरसिया के अंदर दिखी चित्रा और जगजीत सिंह की झलक, गजल गाकर बनाया शायराना माहौल, अपनी LOVE STORY को किया साझा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की लव स्टोरी आजकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों को पिछले दिनों कई जगहों पर स्पाट किया था। जिसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी कमेंट्स किए।

हालांकि आपको बता दें कि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कुबूल नहीं किया है। लेकिन जगह-जगह पर साथ जाने और एक-दूसरे से मुलाकात की तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं।

पीआर का काम करती थी परिणीति चोपड़ा

आपको बता दें कि अभिनेत्री बनने से पहले परिणीति चोपड़ा यशराज फिल्मस के लिए बतौर पीआर काम करती थी और फिर बाद में  यशराज फिल्म्स ने ही अपनी फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल के जरिए बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने का मौका दिया।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

लेकिन एक पीआर और अभिनेत्री बनने से पहले यानी लगभग 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा यूके में  यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में बिजनेस,इकॉनिमिक्स और फाइनांस की डिग्री कोर्स कर रहीं थीं।

कहा जाता है कि राघव चड्डा भी उसी दौरान लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे थे और ऐसे में दोनों की शुरुआती जान-पहचान उसी दौरान यूके में हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को जानने लगे थे।

राघव और परिणीति की मुलाकात सेट के दौरान हुई

वहीं अगर दोनों की लव स्टोरी की बात की जाए तो राघव और परिणीति की प्रेम कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है। माना जाता है कि ये लव स्टोरी पिछले साल तब शुरू हुई जब दोनों की मुलाकात परिणीति के एक फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई।

परिणीति पंजाब में इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रहीं थी और सेट पर एक दोस्त के नाते राघव चड्ढा वहां परिणीति से मिलने के लिए पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि इसी के बाद से दोनों एक-दूसरे को और गहराई से समझने और फिर एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला किया। हाल ही में मोहाली में IPL मैच देखने के दौरान दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।

पढ़ें :- BIG BOSS में बाहरवाले को लेकर बवालः कटारिया को बचाने के लिए चक्की चलाने का चैलेंज किया स्वीकार, दीपक चौरसिया बनें लवकेश के सारथी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com