Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. IIT बॉम्बे ने JEE Advance 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया, आर के शिशिर ने किया टॉप

IIT बॉम्बे ने JEE Advance 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया, आर के शिशिर ने किया टॉप

जुलाई में, नारायण ईटेक्नो स्कूल विद्यारण्यपुरा के छात्र शिशिर ने फार्मा श्रेणी में न केवल कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2022 में टॉप किया था, बल्कि इंजीनियरिंग श्रेणी की परीक्षा में भी 4 वां रैंक हासिल किया था।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

JEE Advance 2022: IIT बॉम्बे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) जारी कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष रैंक हासिल किया है, जिसके परिणाम रविवार (11 सितंबर) को घोषित किए गए। परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी बॉम्बे के मुताबिक, शिशिर ने 360 में से 314 अंक हासिल किए।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

जानकारी के अनुसार बता दें कि, दूसरे नंबर पर पोलु लक्ष्मी साई, तीसरे नंबर पर थॉमस बीजू, चौथे नंबर पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और पांचवे नंबर पर आईआईटी दिल्ली जोन के मयंक मोटवानी आए। पॉलीशेट्टी कार्तिकेय 6वें, प्रतीक साहू 7वें, धीरज कुरुकुंडा 8वें ऑल इंडिया रैंक, महित 9वें और वेत्चा ज्ञान महेश 10वें स्थान पर हैं।

17 साल का यह बच्चा तब से आईआईटी में जाने का सपना देख रहा है जब वह कक्षा 8 में था। हालांकि, उसे जेईई एडवांस के कंट्री टॉपर के रूप में उभरने की उम्मीद नहीं थी। अब जब उसने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है, तो वह IIT बॉम्बे में प्रवेश लेना चाहता है। सूत्रों से बात करते हुए, शिशिर ने कहा, “मैं कंप्यूटर विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए IIT बॉम्बे में शामिल होना चाहता हूं, जिसके बाद मैं एक उद्यमी बनना चाहता हूं और समाज में योगदान देना चाहता हूं।”

कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

कैसे चेक करें रिजल्ट?

– JEE Advance की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
– आप डायरेक्ट यहां क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं.
– इस पेज पर Login डिटेल्स भरें और Sumbit करें.
– आपकी स्क्रीन पर आपकी रिजल्ट दिख जाएगा.
– यहां रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

JEE Advance के टॉपर्स

आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक पर हैं. उन्होंने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए. वहीं लड़कियों में तनिष्का काबरा ने टॉप किया है. तनिष्का IIT दिल्ली जोन से हैं. यहां देखिए टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

1. आर के शिशिरो
2. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3. थॉमस बीजू चिरामवेली
4. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5. मयंक मोटवानी
6. पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7. प्रतीक साहू
8. धीरज कुरुकुंड
9. महित गढ़ीवाला
10. वेचा ज्ञान महेश

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com