प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पटाखों पर लगे प्रतिबंध पर कहा कि हमेशा एक प्रोपेगेंडा बनाया जाता है. लेकिन जब अन्य त्योहार होते हैं, जैसे बकरे काटे जाते हैं तब उस पर कोई नहीं बोलता.
Updated Date
दिवाली से पहले देश के कई इलाकों में पटाखों को बैन कर दिया गया है जिसे लेकर भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पटाखों पर लगे प्रतिबंध पर कहा कि हमेशा एक प्रोपेगेंडा बनाया जाता है.लेकिन जब अन्य त्योहार होते हैं, जैसे बकरे काटे जाते हैं या उनकी खाल और हड्डियों को सड़ने के लिए वातावरण में फेंक दिया जाता है,उस पर कोई नहीं बोलता.
दरअसल हाल ही में दिल्ली में पटाखों को बैन करने का फैसला किया गया है. जिस पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साध्वी प्रज्ञा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. प्रज्ञा ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल कहा कि क्या आपको हिंदुओं ने वोट नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को इतना हल्ला होता है, इतनी शराब बिकती है, पटाखे फूटते हैं. लेकिन उस पर कोई नहीं बोलता है. लेकिन जब दीपावली आती है, गणपति जी या नवरात्रि आती है तो इन सभी त्योहारों पर कटाक्ष क्यों किया जाता है. क्यों लोगों को इन सबसे पीड़ा होती है. हमारी संस्कृति में त्यौहार मनाने का सबको अधिकार है.
इसी दौरान कांग्रेस नेताओं के भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना करने पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लिए तो राम थे ही नहीं उन्होंने तो उन्हें काल्पनिक बता दिया था. लेकिन अब अचानक से कांग्रेस को राहुल में राम दिखने लगे. हर व्यक्ति में राम हैं. राहुल यदि भारत में रह रहे हैं तो राहुल में भी राम हैं.