बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी रोक दी गई है। इस बंगले की नीलामी का ई ऑक्शन नॉटिफिकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आदेश को वापस ले लिया है।
Updated Date
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी रोक दी गई है। इस बंगले की नीलामी का ई ऑक्शन नॉटिफिकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आदेश को वापस ले लिया है।
सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था जिसे वे चुका नहीं पाए।सनी देओल ने लोन के लिए मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को तकरीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं।
अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक सनी देओल का ये घर जूहू के गांधी ग्राम रोड पर है जिसके गैरेंटर खुद सनी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं। कहा जा रहा है कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को लोन इंट्रेस्ट के साथ देना था पर बैंक को लोन रिकवरी में सफलता नहीं मिली। जिसके बाद बैंक ने न्यूज पेपर में ई ऑक्शन के लिए नॉटिफिकेशन निकाला था। नॉटिफिकेशन के मुताबिक ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाना था।