राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मामले में जहां सूरत की अदालत ने दोषी करार दिया है तो वहीं राहुल को इस मामले में जमानत मिल गाईं हैं.
Updated Date
राहुल गांधी ने आज राहत की सांस ली है…बता दें कि राहुल गांधी को जहां सूरत की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी तो वहीं राहुल के लिए राहत भरी खबर यह रही कि राहुल को इस मामले में अब जनानत मिल गईं है…जिसके बाद से तमाम पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का बयान सामने आ रहा हैं.
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला 2019 का है जब लोकसभा चुनाव होने वाले थे उस वक्त राहुल गांधी ने एक रैली की थी जो कि कर्नाटक के कोलार में हुई थी इसी रैली में राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कि ”सभी चोरों का उपनाम मोदी है?”. राहुल के इस बयान को लेकर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश जोशी ने मानहानि का केस राहुल के खिलाफ दर्ज किया था…उन्होनें राहुल पर आरोप लगाया था कि राहुल के इस बयान से सारे मोदी समुदाय का मान घटाया है.
क्या हुआ कोर्ट में ?
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने 16 मार्च 2023 को दोनों तरफ की दलीलें सुनी थी जिसके बाद कोर्ट ने गुरूवार यानि की आज फैसला सुनाया. बता दें कि राहुल इस मामले में कोर्ट में 3 बार पेश हो चुके है..अक्टूबर 2021 में राहुल गांधी बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे उस वक्त खुद को निर्दोष बताया था.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने अपनी जमानत पर महात्मा गांधी के कोट करते हुए लिखा कि, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.”
आप का मिला राहुल को समर्थन
राहुल गांधी की जमानत पर दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया और लिखा कि ”ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं”
ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है
हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं
पढ़ें :- भारी बर्फबारी बन सकती है बाधा राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन समारोह में
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
अदालत के बाहर भारी सुरक्षा
कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे….राहुल गांधी इस केस में चौथी बार पेश हो रहे थे..इस दौरान तमाम सुरक्षा के इंतजाम पुलिस की तरफ से किया गया था कोर्ट परिसर के बाहर तकरीबन 150 जवानों की तैनाती की गई थी.