मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो से लोगों में काफी गुस्सा है। इस घटना पर मशहूर हस्तियों ने भी सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया है।
Updated Date
नई दिल्ली। मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो से लोगों में काफी गुस्सा है। इस घटना पर मशहूर हस्तियों ने भी सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया है।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। इसके अलावा सेलिब्रिटीज ऋचा चड्ढा, उर्फी जावेद, रेणुका शहाणे ने भी चिंता व्यक्त की और कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए।
अक्षय कुमार ने पीड़ितों के लिए मांगा न्याय
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया। बहुत निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में न सोचे।
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
पढ़ें :- फैंस के लिए खुशखबरीः ग्लोबल सुपरस्टार जेसन डेरुलो और भारतीय सेंसेशन नोरा फतेही की जोड़ी मचाएगी संगीत की दुनिया में धमाका, आ रहा नया संगीत वीडियो एल्बम, मोरक्को में हो रही शूटिंग
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
रेणुका शहाणे ने सरकार पर कसा तंज
मणिपुर की घटना को लेकर रेणुका शहाणे ने सरकार पर तंज कसा। रेणुका ने कहा कि क्या कोई भी ऐसा नहीं जो मणिपुर में हो रहे अत्याचार को रोके ? अगर उन दो महिलाओं के वीडियो ने आपको झकझोरा नहीं है, अंदर तक आपको हिलाकर नहीं रखा है, तो क्या आप इंसान कहलाने के लायक भी हैं? भारतीय और इंडियन होना तो दूर की बात है।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं तो न्याय मिलना असंभव है। जिनकी देख-रेख में ४ मई को यह जघन्य अपराध किया गया, वो ही अब अचानक जग गए और उन हजारों पापियों में से किसी एक को गिरफ्तार किया, ताकी लोग किसी तरह इस शर्मसार करनेवाले कुकर्म को भूल जाए। इनका ज़मीर मर चुका है. बेशर्मी जिंदाबाद। https://t.co/4MEc0FGd8A
पढ़ें :- सिनेमाघरों में ‘भैया जी’ की धूम, पांच दिन में शानदार 7.62 करोड़ की कमाई, मनोज बाजपेयी के अभिनय को लोगों ने सराहा
— Renuka Shahane (@renukash) July 20, 2023
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा- शॉक्ड और डरी हुई हूं
मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लिखा कि मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड और डरी हुई हूं। वीडियो मई का है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं।
अभिनेत्री ऋचा ने बताया शर्मनाक
इस भयावह घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने घटना को ‘शर्मनाक, भयानक, अधर्म’ बताया। वहीं ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मणिपुर में जो भी हुआ वो शर्मनाक है। ना कि मणिपुर के लिए बल्कि पूरे इंडिया के लिए।