Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ट्वविटर ने हर खास आदमी को बनाया आम….केजरीवाल समेत कई हस्तियों के ब्लू टिक हटाए

ट्वविटर ने हर खास आदमी को बनाया आम….केजरीवाल समेत कई हस्तियों के ब्लू टिक हटाए

फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर तक के सभी ट्टिटर अकाउंट से ब्लू टिक बैंचमार्क को हटा लिया गया...अब सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक बचा है जो महीने का ब्लू बैचमार्क का पैसा भरते हैं.....

By Rakesh 

Updated Date

ट्वविटर का बड़ा एक्शन

पढ़ें :- प्रियंका गांधी और केजरीवाल का जंतर-मंतर पहुंचे.....’छुट्टी लेकर पहलवानों का साथ देने पहुंचे’

जब से एलन मस्क ने ट्वविटर खरीदा है तब से आए दिन नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं…..काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि बिना पैसे वाले अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया जाएगा…20 अप्रैल की रात आखिर वो दिन आ ही गया…..जब हर खास आदमी आम बन गया….फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर तक के सभी ट्टिटर अकाउंट से ब्लू टिक बैंचमार्क को हटा लिया गया…अब सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक बचा है जो महीने का ब्लू बैचमार्क का पैसा भरते हैं…..

राजनेताओं के ब्लू टिक स्टेटस हटे

ट्वविटर ने बड़ा एक्शन लेकर सबको चौंका दिया….ट्वविटर ने बिना पैसे वाले अनपेड अकाउंट से भारी संख्या में दिल्ली के प्रभावी लोगों और राजनेताओं के ब्लू टिक स्टेटस हटा दिए हैं…दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ कई हस्तियों  के नाम भी शामिल हैं….बता दें एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना होगा…मंथली चार्ज नहीं देने वाले लोगों को ब्लू टिक हटा  दिया जाएगा…..

एलन मस्क ने खत्म की लिगेसी

पढ़ें :- अब केजरीवाल की भी होगी गिरफ्तारी !.....CBI ने पूछताछ के लिए जारी किया समन.....

आपको बता दें कि ट्टिटर का ब्लू टिक मार्क सालों से स्टेटस सिम्बल रहा है…ब्लू टिक वाले लोगों को एक अलग नजरिए से देखा जाता है…साथ ही ये भी माना जाता है कि जिन लोगों के पास ब्लू टिक है उनकी प्रामाणिकता पर डाउट करने की जरूरत नहीं है…लेकिन ट्टिटर के सीईओ एलन मस्क ने सालों से जारी ब्लू टिक की इस लिगेसी बिना मंथली पेमेंट के जारी रखने की परंपरा को अब खत्म कर दिया है….सबको अब खास से आम कर दिया है….

हर महीने देना होगा पैसा

दरअसल अगर आपको ब्लू टिक लेना है तो इसके लिए अपने बजट के अनुसार आप मंथली या सालाना प्लान चुन सकते हैं…अगर आप सलाना प्लान को चुनते हैं तो आपको 6800 रुपये से लेकर 9400 रुपये तक पेमेंट वन टाइम करनी है…वहीं अगर आप मंथली प्लान लेना चाहते हैं तो 600 रुपये से लेकर 900 रुपये का प्लान है….साथ ही इसमें कई कंडीशन्स दी गई हैं….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com