Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुआ सप्ताह, सेंसेक्स 840 अंक तक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुआ सप्ताह, सेंसेक्स 840 अंक तक लुढ़का

सेंसेक्स 840 अंक तक लुढ़का, सोमवार शेयर बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गये।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। लगातार दो हफ्ते की गिरावट के बाद तीसरे हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं गया। शेयर बाजार ने आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाजार को खरीदारी करके बीच में कई बार संभालने की कोशिश भी की गई लेकिन बाजार को बिकवाली के दबाव से बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो सका।

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 439.51 अंक की कमजोरी के साथ 56,757.64 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के पहले मिनट में ही जोरदार बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 785.01 अंक की गिरावट के साथ 56,412.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में आई इस तेज गिरावट के तुरंत बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने तेजी से खरीदारी शुरू कर दी।

खरीदारी के इस सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 56,760.66 अंक के स्तर तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स कमजोर होकर नीचे की ओर फिसलने लगा। हालांकि गिरावट का ये दौर अगले 20 मिनट बाद शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से थम गया। इस लिवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को मजबूती मिला और ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।

10 बजे के थोड़ी देर बाद ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर 56,875.65 अंक तक पहुंच गया लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार लगातार बिकवाली के दबाव में फंसता चला गया। बीच-बीच में खरीदारी कर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स कभी भी लाल निशान से ऊपर नहीं पहुंच सका।

जोरदार बिकवाली की वजह से 3 बजे से थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 840.28 अंक की कमजोरी के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 56,356.87 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 617.26 अंक की कमजोरी के साथ 56,579.89 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पढ़ें :- UP : अज्ञात कारणों के चलते BSNL टॉवर के कर्मचारी ने लगाई फ़ासी, परिजनों में कोहराम

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 162.90 अंक टूटकर 17,009.05 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के कारोबार में ही हुई बिकवाली के कारण निफ्टी 243.35 अंक की गिरावट के साथ 16,928.60 अंक के स्तर तक फिसल गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में ही एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिससे अगले 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी उछल कर 71,019.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में मुनाफावसूली भी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी एक बार फिर लुढ़क कर 16,957.25 अंक तक पहुंच गया। इस फिसलन के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में दोबारा मोर्चा संभाला और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही निफ्टी की गति में एक बार फिर तेजी आई और ये सूचकांक उछल कर दिन के सर्वोच्च स्तर 17,054.30 अंक तक पहुंच गया।

इसके बाद बिकवाली के दबाव में शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला निफ्टी को दोपहर 12 बजे तक लगातार नीचे की ओर ही धकेलता रहा। हालांकि 12 बजे के बाद एक बार फिर बाजार में लिवाली का जोर बना, जिससे निफ्टी की गति भी तेज होती नजर आई लेकिन 2 बजे के थोड़ी देर बाद ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिससे निफ्टी 283.25 अंक का गोता लगाकर दिन के सबसे निचले स्तर 16,888.70 अंक पर पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सपोर्ट जरूर मिला, जिसके कारण इस सूचकांक ने 218 अंक की कमजोरी के साथ 16,953.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। 22 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी जोरदार गिरावट का रुख बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 459.69 अंक की कमजोरी के साथ 24,238.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 548.63 अंक टूटकर 28,699.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद आज बजाज ऑटो 1.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.61 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.19 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.1 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर कोल इंडिया 6.78 प्रतिशत, बीपीसीएल 6.02 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.48 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 4.04 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com