छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों के दल ने किसानों की धान की फसल रौंदकर तबाह कर दिया है। हाथियों की मौजूदगी को लेकर लोगों में दहशत है। किसान भी चिंतित हैं।
Updated Date
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों के दल ने किसानों की धान की फसल रौंदकर तबाह कर दिया है। हाथियों की मौजूदगी को लेकर लोगों में दहशत है। किसान भी चिंतित हैं।
वन विभाग की टीम लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है। हाथियों का दल उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज के ठोठाझरिया में घूम रहा है। इसी इलाके में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों का दल शुक्रवार देर रात यहां पहुंचा और किसानो की फसल को रौंद कर आगे रवाना हो गया। परेशान किसान अब वन विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाई हुई है। मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट भी कर रही है। क्षेत्र के जंगल में पहले भी हाथियों के दल ने किसानों की फसल और ग्रामीणों के आशियानों को क्षति पहुंचाई थी। वहीं अब हाथियों के दल ने एक बार फिर किसानों की फसल को रौंद कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।