छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह वहां की जनता को भी फ्री और 24 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही अक्टूबर 2023 तक के सारे बकाए बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे। जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली समेत 10 गारंटी दी।
Updated Date
नई दिल्ली/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह वहां की जनता को भी फ्री और 24 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही अक्टूबर 2023 तक के सारे बकाए बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे। जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली समेत 10 गारंटी दी।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों व अस्पतालों को शानदार बनाकर फ्री शिक्षा व इलाज देंगे। पूंजीपतियों और नेताओं की गंदी नज़र से आदिवासियों के जल, जंगल, ज़मीन को बचाएंगे। भ्रष्टाचार खत्म करके एक-एक पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों के विकास पर खर्च किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की जनता से ‘आप’ की ईमानदार सरकार चुनने की अपील
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की ईमानदार सरकार है। तभी हम इतने सारे काम कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से अपील है कि आप भी इस बार ‘आप’ की ईमानदार सरकार चुनिए। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने भी जनसभा को संबोधित किया।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब के लोग बहुत दुखी थे। बारी-बारी से ये दोनों पार्टियां राज करती थी। दोनों में सेटिंग थी। दिल्ली के लोगों ने दोनों पार्टियों को हटा कर आम आदमी पार्टी को मौका दिया। हमने स्कूल-अस्पताल बनवाए, रोजगार का इंतजाम किया, बिजली फ्री कर दी।
दिल्ली के लोगों ने भारी बहुमत से तीसरी बार हमारी सरकार बनाई है। पंजाब में लोगों ने प्रचंड बहुमत दिया। अब पंजाब के लोग भी बहुत खुश हैं। वहां स्कूल-अस्पताल बनने लगे हैं, बिजली फ्री हो गई है। लोगों का इलाज मुफ्त होने लगा है।