अश्विन ने शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं....उन्होंने 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 20 की औसत से 13 विकेट चटका लिए हैं....इसी बीच उनकी पत्नी ने दोनों की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अश्विन को शुरू से ही उन पर क्रश था...
Updated Date
आर अश्विन शानदार फॉर्म में
आर अश्विन के पत्नी पृथी ने IPL 2023 के बीच अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की…इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि अश्विन को उन पर बहुत ज्यादा क्रश था…रविचंद्रन अश्विन 2023 IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं…अभी तक अश्विन ने शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं….उन्होंने 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 20 की औसत से 13 विकेट चटका लिए हैं….इसी बीच उनकी पत्नी ने दोनों की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अश्विन को शुरू से ही उन पर क्रश था…
हमारी मुलाकात स्कूल में हुई
पृथी अश्विन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि हम दोनों एक ही स्कूल जाते थे…इस तरह से हमारी एक दूसरे से मुलाकात हुई…लेकिन फिर हम बड़े हुए और युवा के रुप में मिले…पृथी ने आगे बताया कि मैं एक इवेंट कंपनी में काम कर रही थी..उन्हें मुझ पर बहुज ज्यादा क्रश था…और पूरा स्कूल ये बात जानता था…उन्होंने क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल छोड़ दिया और हम पड़ोसी बन गए..बर्थडे जैसी चीजों से टच में रहते थे…मैं उनसे फिर मिली जब मैं सीएसके का अकाउंट संभाल रही थी और अचानक मैंने उन्हें 6 फुट के खिलाड़ी के रुप में देखा…हम एक दूसरे को क्लास 7 से जानते हैं…
‘एक दिन वो क्रिकेट मैदान ले गए’
अश्विन की पत्नी ने आगे बताया कि 10 साल तक एक दूसरे को जानने के बाद अश्विन ने मुझसे पूछा… एक बार अश्विन क्रिकेट के मैदान पर ले गए और वह सीधे बोले कि मैंने आपको अपने पूरी जीवन में पंसद किया है और यह 10 सालों में नहीं बदला है…हम वयस्क हैं और चलो यह कोशिश करते हैं.”गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले आर अश्विन अब तक अपने करियर में कुल 193 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.2 की औसत से 170 विकेट चटकाए हैं.