Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. बिहार के पीसीएस अफसर की हार्ट अटैक से मौत, ट्रैकिंग करने गए थे चमोली

बिहार के पीसीएस अफसर की हार्ट अटैक से मौत, ट्रैकिंग करने गए थे चमोली

बिहार कैडर 71 के पीसीएम अधिकारी शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखंड गए थे,इस दौरान पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार चमोली जिले के घेस बागजी बुग्याल ट्रैकिंग करने गए थे ,जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.

By Ruchi Kumari 

Updated Date

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के घेस बागजी बुग्याल में स्टडी टूर के लिए आए बिहार के एक अधिकारी की मौत हो गई है। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बिहार से 71 पीसीएस अधिकारी उत्तराखंड आए हैं.दल के 36 पीसीएस अफसरों का दल सोमवार को लोहाजंग, भैंकल ताल और ब्रह्म ताल पहुंचा. 35 सदस्यों का दूसरा दल दल घेस बागजी बुग्याल के लिए मंगलवार को निकला. इस दल में मौजूद पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार का बुधवार सुबह नाश्ते के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. उनको घोड़े पर वहां से घेस तक उतारा गया. उनको प्राइवेट गाड़ी से देवाल लाया गया. देवाल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें :- बदायूं में सांड़ से बचने को किसान कूदा तालाब में, हो गई मौत

शैक्षणिक भ्रमण के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे विवेक

जानकारी के मुताबिक बिहार कैडर के एक पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार ट्रेकिंग करने के लिए उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के घेस बागजी बुग्याल पहुंचे हुए थे.यहां रात्रि विश्राम किया. सुबह अचानक विवेक कुमार के सीने में तेज दर्द हुई. घोड़े-खच्चरों की मदद से उन्हें घेस लाया गया . जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. विवेक की मौत के बाद उत्तराखंड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया.डॉक्टर के अनुसार विवेक कुमार की रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी.

परिजनों में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार विवेक कुमार पटना के रहने वाले थे और इस समय वह मुजफ्फरपुर में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थे ,सीनियर डिप्टी कलेक्टर विवेक की मौत की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है. विवेक की मौत के बारे में जानने के बाद उनके आवास पर शोक पसरा हुआ है. जबकि परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें :- हापुड़ में पिकअप और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com