Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ब्रह्मास्त्र ने मचाया धमाल, 3 दिन में तोड़े 6 बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड, साउथ में भी जोरदार रही कमाई

ब्रह्मास्त्र ने मचाया धमाल, 3 दिन में तोड़े 6 बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड, साउथ में भी जोरदार रही कमाई

ब्रह्मास्त्र ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर कमाल, ब्रह्मास्त्र ने पहले ही वीकेंड में भारत में की ताबड़तोड़ कमाई,125 करोड़ रुपए कमाए पहले वीकेंड में। इस हिसाब से ब्रह्मास्त्र पिछले 6 साल में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Brahmastra box office collection: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान के विस्तारित कैमियो के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय हैं। ब्रह्मास्त्र का रिव्यू काफी मिलाजुला किस्म का है, काफी लोग इसे पसंद और काफी नापसंद कर रहे है। इसके बावजूद पहले ही दिन से फिल्म जिस तरह का कलेक्शन कर रही है, वो अद्भुत है. इस पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर सूखा झेल रहे बॉलीवुड के लिए अयान मुखर्जी की फिल्म बहारें लेकर आई है। पहले 3 दिन मिलाकर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी में 112.20 करोड़, इंडिया में 124.49 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 226.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. सोशल मीडिया के बॉयकॉट ट्रेंड, नेगेटिव परसेप्शन और खराब रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शानदार हैं. इस तूफानी कलेक्शन से ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कुछ बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं।

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

ब्रह्मास्त्र इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ कमाए। दूसरे दिन की कमाई में 10 करोड़ का इजाफा करते हुए फिल्म ने 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बिजनेस में गिरावट के साथ 65 करोड़ रुपए कमाए हैं।
KGF 2, RRR, ‘वॉर’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस तूफानी कमाई के रिकॉर्ड बनाए थे. लेकिन इन सभी में एक बात कॉमन है- इनमें से कोई भी शुक्रवार को रिलीज नहीं हुई. बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते के आखिरी तीन दिनों का जो नॉर्मल वीकेंड होता है, उसमें ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इंडिया में 124.49 करोड़ रुपये कमाए. 3 दिन के नॉर्मल वीकेंड के हिसाब से ‘ब्रह्मास्त्र’ का ये कलेक्शन, हिंदी फिल्मों का चौथा बेस्ट ओपनिंग वीकेंड है. इस लिस्ट में टॉप 5 फिल्में हैं:

1. बाहुबली 2 – 128 करोड़ रुपये 
2. संजू – 120.06 करोड़ रुपये 
3. टाइगर जिंदा है- 114.93 करोड़ रुपये 
4. ब्रह्मास्त्र – 111.20 करोड़ रुपये 
5. हैप्पी न्यू ईयर – 108.86 करोड़ रुपये 

रिलीज के दिन पर ध्यान दिए बिना, अगर हिंदी फिल्मों के पहले वीकेंड तक के कलेक्शन को देखें तो यहां ब्रह्मास्त्र टॉप 10 तक पहुंचने में कामयाब हो गई है. लेकिन यहां एक पेंच है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ 25 जनवरी 2018, गुरुवार को रिलीज हुई थी. मगर रिलीज से एक दिन पहले, मेकर्स ने फैन्स के लिए बुधवार को फिल्म के पेड प्रीव्यू रखे थे.

इन प्रीव्यू से फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए थे. कई जगह इन पेड प्रीव्यू को ‘पद्मावत’ के कलेक्शन में नहीं गिना जाता, कहीं गिना भी जाता है. अगर पेड प्रीव्यू को कलेक्शन में गिनें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ टॉप 10 से बाहर हो जाएगी. ये हैं टॉप ओपनिंग वीकेंड वाली हिंदी फिल्में:

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

1. KGF 2- 193.99 करोड़ रुपये 
2. सुल्तान- 180.36 करोड़ रुपये
3. वॉर- 166.25 करोड़ रुपये 
4. भारत- 150.10 करोड़ रुपये
5. प्रेम रतन धन पायो- 129.77 करोड़ रुपये 
6. बाहुबली 2- 128 करोड़ रुपये 
7. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान- 123 करोड़ रुपये 
8. संजू- 120.06 करोड़ रुपये 
9. टाइगर जिंदा है- 114.93 करोड़ रुपये 
10.ब्रह्मास्त्र- 111.20 करोड़ रुपये 
11. पद्मावत- 109 करोड़ रुपये (+ 5 करोड़ रुपये पेड प्रीव्यू)

बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में बंपर कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ है. इसने अपनी ओपनिंग पर यानी पहले दिन 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र’ आठवें नंबर पर है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के लीड एक्टर्स और रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने इस फिल्म से करियर का बेस्ट फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन कर लिया है. रणबीर के करियर में ‘ब्रह्मास्त्र’ (124.49 करोड़ रुपये) से पहले, सबसे बड़ा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन संजू (120.06 करोड़ रुपये) से आया था. आलिया के करियर में ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले ये रिकॉर्ड ‘कलंक’ के नाम था, जिसने पहले वीकेंड में 62.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

साउथ मे भी कमाल मचाया- बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 34.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन तो साउथ से जुटाया है. फिल्म बिजनेस के मामले में साउथ के 4 बड़े सर्किट में ‘ब्रह्मास्त्र’ का कलेक्शन इस तरह है:

कर्नाटक- 8.5 करोड़ रुपये 
आंध्र प्रदेश/ तेलंगाना- 19.2 करोड़ रुपये
तमिलनाडु- 5.3 करोड़ रुपये
केरल- 1.65 करोड़ रुपये

पढ़ें :- इंतजार खत्मः कृष्णा अभिषेक और पायल घोष की थ्रिलर फ़िल्म 'फायर ऑफ लव-रेड' 24 को होगी रिलीज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com