Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. महिला क्रिकटरों के केंद्रीय अनुबंध का हुआ ऐलान…..17 खिलाड़ियो को किया गया शामिल

महिला क्रिकटरों के केंद्रीय अनुबंध का हुआ ऐलान…..17 खिलाड़ियो को किया गया शामिल

.महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीत्ति शर्मा को A ग्रेड में रखा गया है...वहीं B ग्रेड में पांच और C ग्रेड में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है...भारतीय क्रिकेट बोर्ड A ग्रेड में मौजूद महिला खिलाड़ियों को सलाना 50 लाख रूपये मिलेगें..वहीं B ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं...

By Rakesh 

Updated Date

हरमनप्रीत कौर को A ग्रेड में रखा गया

पढ़ें :- Vijay HazareTrophy जीतने पर CM ने हरियाणा क्रिकेट टीम को दी बधाई

BCCI महिला क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए लगातार अच्छा प्रयास कर रही है….पिछले दिनों BCCI ने महिला क्रिकटरों के लिए पहली बार IPL का शुभांरभ किया…जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया…और वहीं महिला खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया…..वहीं अब BCCI ने 2022-23 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया है…जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है….महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीत्ति शर्मा को A ग्रेड में रखा गया है…वहीं B ग्रेड में पांच और C ग्रेड में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है…भारतीय क्रिकेट बोर्ड A ग्रेड में मौजूद महिला खिलाड़ियों को सलाना 50 लाख रूपये मिलेगें..वहीं B ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं….

नए चेहरों को दिया गया मौका

आपको बता दें कि BCCI ने साल 2021-22 के सलाना अनुबंध में भी 17 खिलाड़ियों को शामिल किया था….लेकिन पिछले अनुबंध का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ियों को इस बार शमिल नहीं किया गया है…इन खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है…रेणुका ठाकुर,मेघना सिंह,देविका वैद्द,अंजली सरवानी,राधा यादव और यास्तिका भाटिया पहले केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं थे…लेकिन इस बार इन्हें अनुबंध में शामिल किया गया है….आपको बता दें कि रेणुका एक मात्र खिलाड़ी है..जिन्हें सीधे B ग्रेड का अनुबंध दिया गया है…जबकि बाकी खिलाड़ियों को C ग्रेड में शामिल किया गया है….

मिताली राज और झूलन गोस्वामी को किया गया बाहर

पढ़ें :- भारत को मिला एशियन गेम्स 2023 का 21वां गोल्ड

वहीं केंद्रीय अनुबंध से कई खिलाड़ी बाहर भी किए गए हैं….जिसमें पूनम यादव,मिताली राज, झूलन गोस्वामी, तानिया भाटिया,पूनम राउत और शिखा पांडे समेत अरुंधती रेड्डी शामिल है….देखा जाए तो BCCI महिला क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अनेको प्रयास कर रहे हैं…फिलहाल BCCI  के लगातार प्रयास से लोगों का झुकाव महिला क्रिकेट की तरफ भी बढ़ा है….

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com