Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले….7 हजार से अधिक केस आए

देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना मामले….7 हजार से अधिक केस आए

देश में कोरोना के 51 हजार 806 एक्टिव केस थे...10 दिन बाद एक्टिव केस 60 हजार से कम हुए हैं....आपको बता दें कि 16 अप्रैल को देश में 60 हजार 313 लोगों को इजाल चल रहा था जिसके बाद यह  आंकड़ा बढ़ता चला गया..

By Rakesh 

Updated Date

कोरोना के लगातार बढ रहे केस

पढ़ें :- यूपी में लू लगने से मरीजों की संख्या बढ़ी, जानिए इसके पीछे का कारण

देश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं….बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं…वहीं 40 लोगों की मौत हो गई हैं….देश में कोरोना के 51 हजार 806 एक्टिव केस थे…10 दिन बाद एक्टिव केस 60 हजार से कम हुए हैं….आपको बता दें कि 16 अप्रैल को देश में 60 हजार 313 लोगों को इजाल चल रहा था जिसके बाद यह  आंकड़ा बढ़ता चला गया…नए मामले में कमी और ज्यादातर लोगों के ठीक होने के चलते  एक्टिव केस कम हो रहे हैं….

कोरोना से कई लोगों की हुई मौत

20 अप्रैल को 6 हजार 904 नए केस सामने आए थे …वहीं 16 लोगों की मौत हुई थी…24 अप्रैल को 6 हजार 934 नए मामले मिले थे…वहीं 24 लोगों की मौत हुई थी….25 अप्रैल को 9 हजार 629 केस दर्ज किए गए थे…और 29 लोगो की मौतें हुई थी…26 अप्रैल को भी 9 हजार से अधिक मामले सामने आए…44 लोगों की मौत हो गई…

यूपी में कोरोना से 4 की मौत

पढ़ें :- बलिया जिला अस्पताल में 34 लोगों की मौत पर सरकार गंभीर, शासन ने भेजी एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम

उधर यूपी में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई..बीते 24 घंटे में 429 नए मरीज मिले…प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2981 हैं..वहीं 716 मरीज रिकवर भी हुए हैं….वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 369 नए मरीज मिले हैं…जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2521 पहुंच गई..वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई….इसके अलावा केरल, महाराष्ट्र,हरियाणा, ओडिशा समेत दिल्ली में कोरोना के अधिक मामले सामने आए हैं…..फिलहाल कोरोना को लेकर कई राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है…लोगों को भीड़ वाले इलाकों में मास्क में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है….उधर हरियाणा में भी 100 लोगों के इक्कठा होने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है……कोरोना को लेकर फिलहाल लोग भी लापरवाह नजर आ रहे हैं….कोविड नियमों को अनदेखा किया जा रहा है….जिसको लेकर मामले लगातार बढ़ रहे हैं……

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com