अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर गुरुवार को मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवकों ने धरना दिया।
Updated Date
जगदलपुर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर गुरुवार को मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवकों ने धरना दिया।
इस मौके पर लोगों ने डाक विभाग में सबसे कम वेतन पाने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय दर्जा देने व पेंशन आदि सुविधाएं प्रदान करने के लिए सन् 2018 में बनी कमलेश चन्द्र कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा नकारते हुए 75% ग्रामीण जनता को सेवा प्रदान करने वाले एवं डाक विभाग में 65 वर्ष सेवा देने के पश्चात रिटायर किया जाता है। भीख मांगकर जीवन जीने के लिए भारत सरकार का डाक विभाग मजबूर कर रहा है।
बस्तर डाक संभाग के लगभग 1100 ग्रामीण डाकसेवकों ने अपनी जायज मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जायज मांगों को भारत सरकार नहीं मानती है तो दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हडताल किया जाएगा।