कोलकाता के ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम में बुधवार देर रात आग लग गई। यह घटना 5 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप 2023 से पहले रिनोवेशन के काम के दौरान हुई। घटना के दौरान वहां लोग काम कर रहे थे।
Updated Date
कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम में बुधवार देर रात आग लग गई। यह घटना 5 अक्टूबर से होने वाले विश्व कप 2023 से पहले रिनोवेशन के काम के दौरान हुई। घटना के दौरान वहां लोग काम कर रहे थे। काम करने वाले लोगों की नजर सबसे पहले आग पर पड़ी।
इसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। दो इंजनों के थोड़े प्रयास से स्थिति पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में लगी जहां क्रिकेटरों के सामान रखे हुए थे। नुकसान ज्यादा नहीं हुआ लेकिन वहां मौजूद खिलाड़ियों का सारा सामान जल गया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही
शुरुआत में माना जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इस घटना ने ईडन गार्डन्स के बुनियादी ढांचे को सवालों के घेरे में ला दिया है। वो भी इस वक्त जब आगामी विश्व कप में दो महीने से भी कम समय बचा है। अचानक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
विश्व कप के दरवाजे पर दस्तक देने के साथ ही रिनोवेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है। ईडन गार्डेंस का रिनोवेशन 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। बता दें कि आईसीसी प्रतिनिधियों ने काम की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की थी और ये प्रतिनिधि अगले महीने फिर से निरीक्षण के लिए आएंगे। इसी बीच इस हालिया झटके ने नई समस्याओं का संकेत दिया।