Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दुखदः बिजनौर में गुलदार के हमले से मासूम की मौत, लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

दुखदः बिजनौर में गुलदार के हमले से मासूम की मौत, लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार के हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को फिर गुलदार ने अफजलगढ़ इलाके में 9 साल के मासूम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया।

By Rakesh 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार के हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को फिर गुलदार ने अफजलगढ़ इलाके में 9 साल के मासूम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया।

पढ़ें :- सुल्तानपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

पिछले 9 महीने में गुलदार के हमले में 16 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि तीन दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी के पास स्थित मान नगर गांव का है। जहां संजय कुमार का घर गांव के बाहरी हिस्से में है। उसका 9 साल का बेटा नैतिक उर्फ नन्नू गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे घर के बाहर किसी काम से गया था।

बताया जाता है कि जैसे ही बच्चा अपने घर की तरफ जाने लगा तो खेत से निकाल कर एक गुलदार ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार बच्चे को एक खेत में छोड़कर मौके से भाग गया। लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत की खबर जैसे ही गांववासियों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे 74 पर शव रखकर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अफ़सर मौके पर पहुंचे और ग्रमीणों को समझा कर शांत किया।

वन अफसरों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व गांव में पिंजरा लगाकर जल्द गुलदार को पकड़े जाने का आश्वासन दिया। पिछले 9 महीने में इसी साल अब तक गुलदार के हमले से बिजनौर जिले में 16 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

पढ़ें :- हरदोई में नोटों की कतरन मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com