Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sikkim News:सिक्किम में भारतीय सेना के ट्रक हादसे में 16 जवान शहीद,राजस्थान के 3 जवान शामिल

Sikkim News:सिक्किम में भारतीय सेना के ट्रक हादसे में 16 जवान शहीद,राजस्थान के 3 जवान शामिल

Road Accident : सिक्किम में भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटना ग्रत हो गया है,शुक्रवार को इस हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए है,इनमें से 3 शहीद जवान राजस्थान के थे,इस घटना की सूचना मिलते ही शहीद जवानों के गाँव में सन्नाटा पसर गया,शहीदों के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Rajasthan news: सिक्किम में भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटना ग्रत हो गया है,शुक्रवार को इस हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए है,इनमें से 3 शहीद जवान राजस्थान के थे,इनमें एक जवान जैसलमेर, दूसरा झुंझुनूं और तीसरा जोधपुर का रहने वाला था,इस घटना की सूचना मिलते ही शहीद जवानों के गाँव में सन्नाटा पसर गया,शहीदों के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई

पढ़ें :- जेद्दाह से दिल्ली जा रहे Indigo flight की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

हादसे में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर एक-दो दिन में उनके पैतृक गांवों में पहुंचेगी.शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम के जेमा में भारतीय सेना का एक ट्रक मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मी शहीद हो गए.जैसलमेर के रामगढ़ थाना इलाके के जोगा गांव निवासी सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी 5 दिन पहले ही छुट्टी काटकर सिक्किम गए थे. उनके परिवार में मां, पत्नी और 5 बच्चे हैं.

 
किसान पिता के बेटे गुमान सिंह ने 27 साल पहले भारतीय सेना को ज्वॉइन की थी. वे 10 महीने बाद रिटायर होने वाले थे. सोलंकी ने 27 साल की नौकरी में श्रीनगर और लेह लद्दाख समेत कई जगह अपनी सेवाएं दी थी. उनको कुछ समय पहले ही आंध्र प्रदेश से सिक्किम भेजा गया था. सिक्किम जाने से पहले वे 7 दिन के लिए परिवार से मिलने जैसलमेर आए थे. गुमान सिंह के 2 बड़े भाई हैं. एक बड़े भाई अमर सिंह फौज में सेवाएं देकर रिटायर हो चुके हैं.

 
सिक्किम हादसे में शहीद हुए दूसरे जवान मनोज कुमार झुंझुनूं जिले के बुहाना के माजरी गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार मनोज ने ट्रक में रवाना होने से कुछ देर पहले ही अपनी पत्नी ज्योति से बात की थी. मनोज 10 दिन बाद छुट्टी पर घर आने वाले थे. तीन भाइयों में मनोज कुमार सबसे बड़े थे. मनोज की शहादत की सूचना से गांव में सन्नाटा पसर गया है. हादसे में शहीद हुए तीसरे सपूत सुखराम जोधपुर जिले के रहने वाले थे.

पढ़ें :- जोधपुर सेंट्रल जेल में इस्‍लाम धर्म नहीं कबूलने पर एक हिन्‍दू कैदी पर हमला,हाथ और पसलियों में कई फ्रैक्‍चर, जेलर पर लगे गंभीर आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com