Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand : BJP सांसद निशिकांत दुबे ने फिर सोरेन सरकार को घेरा, कहा- बाबूलाल मरांडी की संपत्ति की जांच के बाद हो सीएम संपत्ति की जांच

Jharkhand : BJP सांसद निशिकांत दुबे ने फिर सोरेन सरकार को घेरा, कहा- बाबूलाल मरांडी की संपत्ति की जांच के बाद हो सीएम संपत्ति की जांच

दुबे ने ट्वीट कर मामले में कहा कि इस काम में दिक़्क़त हो तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी बाबूलाल मरांडी जी ख़ुद वहां मौजूद रहकर दखल क़ब्ज़ा दिलाने में मदद करेंगे। इस काम के बाद आप (हेमंत सोरेन) अपनी और परिवार के सम्पत्ति की जांच ED और CBI को दीजिए।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रांची, 6 जून। एक बार फिर झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी सोशल मीडिया पर माल मुद्रा पार्टी के कुछ बिचौलिया रोज़ बाबूलाल मरांडी जी के दुमका की सम्पत्ति की बात लिखते हैं, आपसे गुज़ारिश है कि मुख्यसचिव की अध्यक्षता में SIT गठित कर जॉंच कराऐं। उनकी बेनामी सम्पत्ति को तुरंत ज़ब्त कर स्कूल-कॉलेज और अस्पताल खोले।

पढ़ें :- Jharkhand News: सरायकेला में दर्दनाक गोलीबारी की घटना, दोस्तों ने आँख में मारी गोली ,गंभीर हालत में RIIMS किया गया रेफर

वहीं दुबे ने एक ओर ट्वीट कर मामले में कहा कि इस काम में दिक़्क़त हो तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी बाबूलाल मरांडी जी ख़ुद वहां मौजूद रहकर दखल क़ब्ज़ा दिलाने में मदद करेंगे। इस काम के बाद आप (हेमंत सोरेन) अपनी और परिवार के सम्पत्ति की जांच ED और CBI को दीजिए। साथ ही अपने चेलों से गलथोथरी बंद कराकर जेल भेजिए।

पढ़ें :- Jharkhand News : हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से हाइवा बना आग का गोला, भीषण आग से चालक और खलासी ने बचाई जान

बतादें कि पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले हेमंत सोरेने के उन आरोपों और बयानों पर जवाब दिया था जिसमें सोरेन ने बीजेपी सरकार में रहे पांच मंत्रियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला उठाया था। इस मामले में ACB जांच को लेकर उन्होंने कहा कि कानून जो कहता है उसमें कानून अपना काम करेगी। जब दिया का तेल समाप्त होने लगता है तो बत्ती ज्यादा भभकती है। अब वही हालात हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि उनकी सरकार है। जहां चाहें, जांच कराना है कर लें मुझे कुछ नहीं कहना है।

पढ़ें :- Jharkhand News: गुमला में कार और बस की भीषण टक्कर में परिवार के 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com