Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. KGF Chapter 2 ने रचा इतिहास, चार दिनों में कमाये 551.83 करोड़, बाहुबली से निकली आगे

KGF Chapter 2 ने रचा इतिहास, चार दिनों में कमाये 551.83 करोड़, बाहुबली से निकली आगे

KGF Chapter 2 (हिंदी वर्जन) ने इतिहास रचते हुए वीकएंड में बॉक्स ऑफिस पर 193.99 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के पहले सप्ताह में 50 करोड़ की दो बार कमाई करने वाली ये पहली मूवी बन गई है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। फिल्म ने भारत के साथ ही विदेशों में भी अच्छी कमाई की है। इसकी कमाई ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को धूल चटा दी है। सिनेमाघरों में बाहुबली की तरह का ही क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन से रिकॉर्ड बनाना शुरु कर दिया था। वीकएंड में मूवी के हिंदी वर्जन ने कुल 193.99 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। बाहुबली ने 200 करोड़ के आकंड़े को छह दिनों में पार किया था। जबकि केजीएफ 2 आज ही 200 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। KGF 2 ने अभी तक विश्वभर में अभी तक 551.83 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी ने चौथे दिन (रविवार) विश्वभर से 132.13 करोड़ की बड़ी कमाई की है।

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

चार दिनोंं में विश्वभर से हुई कमाई

विश्वभर के बॉक्स ऑफिस से हुई कमाई
Day 1 – ₹ 165.37 cr
Day 2 – ₹ 139.25 cr
Day 3 – ₹ 115.08 cr
Day 4 – ₹ 132.13 cr
कुल – ₹ 551.83 cr

यश की फिल्म ने जुटा लिए इतने करोड़

KGF Chapter 2 की कमाई देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कन्नड़ सिनेमा की हजार करोड़ का आकंडा छूने वाली पहली मूवी बन सकती है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन में करीब 2.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। हिंदी में रिलीज होने वाली ये पहली मूवी है जिसने केवल दो ही दिनों में बॉक्स ऑफिस में सौ करोड़ को पार कर लिया, केजीएफ चैप्टर 2 ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ चैप्टर 2 ने वीकएंड में अच्छी कमाई की है। शनिवार को मूवी ने करीब 93 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं हिंदी वर्जन ने कुल 48 करोड़ का कलैक्शन कर लिया है। केजीएफ ने कन्नड़ में 13.5 करोड़, तेलुगू करीब 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, इसके साथ ही तमिल में 8 करोड़ व मलयालम में करीब 7 करोड़ की कमाई कर ली है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

IMDB में भी रचा इतिहास 
केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस के अलावा IMDB में भी इतिहास रच दिया है। 45 हजार से अधिक वोट्स के आधार पर फिल्म की रेटिंग 10 में 9.7 हो गई है। ये किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे अधिक रेटिंग है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com