Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan News: कोटा में हुआ दर्दनाक तीन हादसा,चंबल नदी व नहर में डूबे 7 लोग, 4 का शव हुआ बरामद

Rajasthan News: कोटा में हुआ दर्दनाक तीन हादसा,चंबल नदी व नहर में डूबे 7 लोग, 4 का शव हुआ बरामद

Accident Case in Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले से दर्दनाक हादसे कि खबर सामने आई है,एक के बाद एक हुए तीन हादसों से मातम का माहौल बन गया है,कोटा के सुल्तानपुर में दो हादसा और आरकेपुरम इलाके में एक हादसा हुआ है,एक ही दिन में इन तीन हादसों में 5 बच्चों समेत 7 लोग चंबल नदी और इससे निकलने वाली नहरों में डूब गए है,इन 7 लोगो में से 4 के शव बरामद कर लिए गए है,बाकी शव कि तलाश कि जा रही है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kota news:राजस्थान के कोटा जिले से दर्दनाक हादसे कि खबर सामने आई है,एक के बाद एक हुए तीन हादसों से मातम का माहौल बन गया है,कोटा के सुल्तानपुर में दो हादसा और आरकेपुरम इलाके में एक हादसा हुआ है,एक ही दिन में इन तीन हादसों में 5 बच्चों समेत 7 लोग चंबल नदी और इससे निकलने वाली नहरों में डूब गए है,इन 7 लोगो में से 4 के शव बरामद कर लिए गए है,बाकी शव कि तलाश कि जा रही है

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

यह घटना रविवार कि है,इस घटना से पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है,पुलिस और बचाव कार्य करने वाली एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. हादसे के शिकार हुए लोगों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. कोटा-बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मंत्री शांति धारीवाल ने घटनाओं पर दुख जताया है.

पहला हादसा सुल्तानपुर थाना इलाके के डाबर गांव में हुआ. वहां 3 चचेरी बहने नहर में नहाते समय डूब गईं. इनमें दो के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि उनकी एक बहन अभी लापता है. इस हादसे में अर्चना (16) पुत्री युधिष्टर निवासी डाबर और उसकी बुआ की लड़की राधा (18) पुत्री सत्यनारायण निवासी खेड़ली महादीप की मौत हो गई. उनकी तीसरी बहन नन्दनी (12) पुत्री धनराज निवासी डाबर की तलाश जारी है.

दूसरी घटना भी सुल्तानपुर थाना इलाके के नोताडा में अमरपुरा रोड़ स्थित नहर में हुई. वहां भी नहाते समय दो बच्चे डूब गए. इनमें से एक बच्चे को लोगों ने बचा लिया. लेकिन वह बच्चा वहां किसी को कुछ जानकारी दिए बिना ही भाग गया. नहर किनारे पड़े बच्चे के कपड़ों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर पुलिस व स्थानीय ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे. गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया गया. लापता बच्चे की पहचान सूरज (15) के रूप में हुई.

तीसरी घटना कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में हुई. वहां चंबल नदी में हैंगिंग ब्रिज के पास अप स्ट्रीम में राहगीरों ने एक युवक को नदी में कूदते देखा. सूचना पर पुलिस और निगम गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची. नदी में डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू के दौरान गोताखोर टीम को 48 घंटे पुराना एक और शव मिला. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हुई है. उन्हें एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें :- जेद्दाह से दिल्ली जा रहे Indigo flight की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com