आयोग ने महिला के पति और उसके रिश्तेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया है।
Updated Date
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने के कारण एक मुस्लिम महिला को रिश्तेदारों ने घर से निकाल दिया है। महिला को पति अब तलाक देने की भी धमकी दे रहा है। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने महिला के पति और उसके रिश्तेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया है। इस मामले में आयोग ने पति और रिश्तेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया और सात दिनों में जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि बरेली में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि उसे घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने चुनावों में भाजपा को वोट किय़ा था। महिला का कहना है कि उसे तीन तलाक की धमकी भी दी जा रही है। करीब साल भर पहले ही उसका निकाह हुआ था। पीड़ित महिला की पहचान उजमा के तौर पर हुई है। वह शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर की रहने वाली है।