गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई।
Updated Date
पटना। गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 6 जुलाई को होगी।
इस मामले में अब तक 10 गवाह पेश हो चुके हैं। वहीं, कोर्ट ने तेजस्वी यादव के बयान वाली सीडी की भी जांच करवा ली है। डिप्टी सीएम ने गुजरातियों को ठग कहा था। इसके बाद गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था।