राहुल गांधी ने कहा कि ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत है और एक तरफ भाईचारा और देश की भावना है। पूरा विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है।
Updated Date
नई दिल्ली, 27 जून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो अलग विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।
ये विचारधारा की लड़ाई है, यशवंत सिन्हा जी के साथ पूरा विपक्ष खड़ा है।
ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है, एक तरफ नफरत और दूसरी तरफ भाईचारा व देश की भावना है: श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/UfeyRDuIgH
— Congress (@INCIndia) June 27, 2022
राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत है और एक तरफ भाईचारा और देश की भावना है। पूरा विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है।
सिन्हा के पास है 17 दलों का समर्थन- खड़गे
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पास 17 दलों का समर्थन है। इस लिए सिन्हा और सत्ता पक्ष के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर रहेगी। सोमवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होने के दौरान खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यशवंत सिन्हा को ऐसे नेता भी संपर्क कर रहे हैं जिनको विपक्ष की ओर से संपर्क भी नहीं किया गया था। इसलिए अब शायद सभी पार्टियों के मिल जाने के बाद एक नजदीकी लड़ाई रहेगी।
Shri @YashwantSinha filed his nomination as the Opposition's Presidential Candidate for the 2022 presidential polls today.
The filing of the nomination took place in the presence of Shri @RahulGandhi and other leaders from all opposition. pic.twitter.com/Xxfz5PEKjl
पढ़ें :- भारी बर्फबारी बन सकती है बाधा राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन समारोह में
— Congress (@INCIndia) June 27, 2022
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। संसद भवन के राज्यसभा सचिवालय में महासचिव पीसी मोदी के सामने यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी।
बतादें कि यशवंत सिन्हा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है। मुर्मू ने 24 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और NDA के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।