Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी को कार से मारी टक्कर, पत्नी ने लगाया आरोप, पढ़ें

प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी को कार से मारी टक्कर, पत्नी ने लगाया आरोप, पढ़ें

वहीं जब यास्मीन ने कमल से बात करने की कोशिश की तो प्रोड्यूस ने उन्हें धक्का देकर अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गईं। अंबोली पुलिस ने यास्मीन की शिकायत के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ पत्नी यास्मीन को अपनी कार से  उस समय  टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कमल मिश्रा की पत्नी ने उन्हें एक अन्य मॉडल के साथ कथित तौर पर कार में रोमांस करते देखा था।

पढ़ें :- BIG BOSS में दीपक चौरसिया के अंदर दिखी चित्रा और जगजीत सिंह की झलक, गजल गाकर बनाया शायराना माहौल, अपनी LOVE STORY को किया साझा

वहीं जब यास्मीन ने कमल से बात करने की कोशिश की तो प्रोड्यूस ने उन्हें धक्का देकर अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गईं। अंबोली पुलिस ने यास्मीन की शिकायत के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन के पार्किंग क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुई इस घटना में मिश्रा की पत्नी घायल हो गयी थी।

अंबोली थाने के अधिकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पत्नी की शिकायत के आधार पर अबोली थाने में मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यास्मी ने कहा,’मैंने उनकी गाड़ी का शीशा खटखटाया और कहा कि आप थोड़ी देर के लिए बाहर निकलें आप से मुझे कुछ बात करनी है। उन्होंने तेजी से गाड़ी घुमाई जो मेरे पैर को जख्मी कर गई फिर मैं गिर गई और मेरे सिर में चोट लगी, सिर फट गया, उस पे तीन टांके लगे। मुझे देखते ही उन्होंने गाड़ी मुझपर चढ़ाने की कोशिश की।’

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com