Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: इतिहास में पहली बार बरोदा गांव में निकली दलित समाज के दुल्हे की बिन्दौली

राजस्थान: इतिहास में पहली बार बरोदा गांव में निकली दलित समाज के दुल्हे की बिन्दौली

बरोदा में इतिहास में आजादी के बाद पहली बार गांव में दलित समाज की बिंदौली घोड़ी पर निकाली गई, दुल्हा और दुलहन के पिता दुर्गा लाल बलाई ने अपने पुत्र और पुत्री की शादी पर घोड़ी में बिंदौली निकलवाने को लेकर 3 मई को जहाजपुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था. साथ ही दलित परिवार की बिंदौली निकलाने के लिए अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में जिला कलेक्टर डीजीपी एससी आयोग सहित कई उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिंदौली पुलिस व प्रशाशन की मोजुदगी में निकलाने की मांग की गई थी.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

भीलवाड़ा: राजस्थान में गुरुवार रात एक बारात ऐसी निकली को जो हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. बारात की खासियत यह है की बारत में बारातियों से ज्यादा पुलिस वाले शामिल हुए. दलित दूल्हे की बारात में चार थानों का जाब्ता था. डिप्टी भी तैनात थे. यह विशेष बरात जाहजपुर पंचायत समिति की पंचायत की बड़ौदा गांव में गुरुवार रात निकली.

पढ़ें :- हनुमानगढ़ : बाल सुधार गृह से चार बच्चे हुए फरार, गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर हुए फरार

चार थानों के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी

जहाजपुर डी वाई एसपी अजीत सिंह सहित चार थानों के जाप्ते में बिंदौली धूमधाम से निकाली गई. दूल्हे सुनील कुमार और दुल्हन चेना कुमारी ने घोड़ी में बैठने से पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका पढ़कर घोड़ी पर सवार हुए. साथ ही अपने साथ बाबा साहब की तस्वीर लेके बैठे.

बरोदा गांव में पहली बार घोड़ी पर बिन्दौली निकली इस दौरान अंबेडकर विचार मंच साहपुरा बूंदी , अजमेर देवली, कोटड़ी मांडलगढ़ , शक्करगढ़ ,किशनपुरा सहित सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे .भीमराव अंबेडकर के जयकारों से गांव गूंज उठा बैंड बाजो ओर डीजे की धुन पर हाथो में जय भीम के झंडे एवं बैनर लेके नाचते गाते लोग चल रहे थे. जहाजपुर तहसीलदार सहित गिरदावर पटवारी , सरपंच सचिव सहित कई प्रसाशनीक अधिकारी मोजूद थे बिंदौली को अंबेडकर विचार मंच जहाजपुर के अध्यक्ष रामजस मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया भवानी राम रैगर , खाजू खां, सांवरिया सालवी , सुरेश कुमार मीना ,प्रकाश सालवी राकेश सालवी , सुनील सालवी पुखराज खटीक ,देशराज मीना , विराट मीना ,देवली के अध्यक्ष राज बहादुर रैगर,तत्कालीन अध्यक्ष यादराम मीना , शैतान मीना ,महेंद्र मीना सहित सेकडो लोग मौजूद रहें.

पढ़ें :- राजस्थान: जल्द जारी होगा RBSE 5वीं, 8वीं का रिजल्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com