Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणा: शिवमहापुराण कथा 25 फरवरी से दो मार्च तक, बुजुर्गों को कथास्थल तक लाने- लेजाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था

हरियाणा: शिवमहापुराण कथा 25 फरवरी से दो मार्च तक, बुजुर्गों को कथास्थल तक लाने- लेजाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था

रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 25 फरवरी से दो मार्च तक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के श्री मुख से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को श्री बाबा तारा जी की समाधि के समीप स्थित श्री राम बगीची में बैठक का आयोजन किया गया।

By Rakesh 

Updated Date

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 25 फरवरी से दो मार्च तक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के श्री मुख से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को श्री बाबा तारा जी की समाधि के समीप स्थित श्री राम बगीची में बैठक का आयोजन किया गया।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

जिसमें नगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी सेवादारों को उनकी डयूटी सौंपी गई। सर्वसमाज के लोगों ने सेवा के लिए बढ़चढक़र अपने नाम दर्ज करवाए। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज व कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे वायु मार्ग से पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले वायुसेना केंद्र पहुंचेंगे।

जहां से उन्हें हजारों श्रद्धालु कुटिया तक लेकर आएंगे। बैठक में हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी,  सुनील सर्राफ, अजय फु टेला, सुरेंद्र मिंचनाबादी,  अश्वनी बांसल,  सुखविंद्र सोनी,  राजेश अग्रवाल,  रोहताश जांगडा, जगदीश सिंवर,  अशोक नरूला,  बाबा हरपाल सिंह, पवन गर्ग, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर,  नवदीश गर्ग, सुशील कंदोई,  उमा रानी,  विजय चौधरी,  हरवंश नारंग, सुभाष मेहरा,  राजू बांसल, राजेंद्र सुधा, आत्मप्रकाश रोहिल्ला,  अजय फुटेला,  बलराज आर्य,  रतन लाल सांखोवालाख्  महेंद्र सैन, राज मेहता, घनश्याम मित्तल,  श्याम भारती, ओम डाबला,   अंजनी कनोडिया,  मदन जांगडा,  मनफूल शर्मा,  पूर्व सरपंच जगजीत सिंह,  राजेश गुज्जर, मनोज मकानी, सुनील कुमार, राजन शर्मा, उमा देवी, माया देवी, कांता बागडी, रवि कांडा, सुभाष कांडा आदि मौजूद थे।

प्रतिदिन कम से कम दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके साथ ही करीब 25 हजार श्रद्धालु देश के दूसरे राज्यों से आएंगे जो सातों दिन कथा श्रवण करेंगे। उनके ठहरने, पीने और खाने की व्यवस्था कुटिया की ओर से की जाएगी। नगर की सभी धर्मशालाओं को बुक किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से बुजुर्गों को कथास्थल पर लाने- लेजाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

 चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बांदरों वाली पुलिया के साथ पांच एकड़ भूमि,  केलनिया रोड पर 10 एकड़ भूमि, एमडीके स्कूल के सामने 11 एकड़ भूमि और कुटिया के सामने गोशाला में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 12 बजे कुटिया परिसर में कलश यात्रा निकाली जाएगी।  25 फरवरी से दो मार्च तक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com